Login or Register for best CarDekho experience
Login

कंफर्मः टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 22, 2022 04:30 pm । सोनूटाटा पंच

टाटा के अल्फा प्लेटफार्म पर बेस्ड ये पहली इलेक्ट्रिक कार हो सकती है।

  • इसमें दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिल सकता है।
  • इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 300 से 350 किलोमीटर हो सकती है।
  • इसमें आईसीई पावर्ड मॉडल से ज्यादा फीचर मिल सकते हैं।
  • इसकी प्राइस 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

टाटा मोटर्स भारत सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है, जिसके पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद है। टाटा की इलेक्ट्रिक कार की रेंज टियागो ईवी से शुरू होती है और सबसे टॉप मॉडल नेक्सन ईवी मैक्स है। अब कंपनी ने कंफर्म किया है वह जल्द ही पंची ईवी के रूप में एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है।

रेंज और पावरट्रेन

टाटा के कार पोर्टफोलियो में पंच ईवी को टियागो ईवी और नेक्सन ईवी प्राइम के बीच पोजिशन किया जाएगा। पंच इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार की फुल चार्ज में रेंज 300 किलोमीटर से 350 किलोमीटर के बीच हो सकती है।

फीचर

पंच इलेक्ट्रिक में आईसीई पावर्ड मॉडल वाले फीचर मिलना जारी रह सकते हैं जिनमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी इसमें मल्टी-मोड रिजनरेटिव ब्रेकिंग और लेदर अपहोल्स्ट्री समेत कुछ अतिरिक्त फीचर भी दे सकती है।

प्लेटफार्म

यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार है जो कंपनी के लेटेस्ट अल्फा प्लेटफार्म पर बेस्ड है। अल्फा प्लेटफार्म पर कई बॉडी स्टाइल कारों को तैयार किया जा सकता है। इस प्लेटफार्म पर आईसीई, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन वाले मॉडल बन सकते हैं। अल्ट्रोज भी इसी प्लेटफार्म पर बेस्ड है।

प्राइस, लॉन्च और कंपेरिजन

आईसीई पावर्ड टाटा पंच की कीमत 6 लाख से 9.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इलेक्ट्रिक पंच की प्राइस करीब 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कंपनी इसे जनवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर सकती है। इसका कंपेरिजन अपकमिंग सिट्रोएन ई सी3 से होगा और ये नेक्सन ईवी प्राइम से सस्ती होगी।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 Vs टाटा पंच पेट्रोल मैनुअल: माइलेज कंपेरिजन

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1345 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा पंच

टाटा पंच

पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.99 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत