फरवरी में लॉन्च होगी टाटा ज़ीका
प्रकाशित: जनवरी 08, 2016 03:45 pm । manish
- 21 Views
- Write a कमेंट
टाटा ज़ीका की लॉन्चिंग को लेकर नई जानकारी सामने आई है। माना जा रहा है कि ज़ीका को फरवरी के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। पहले इस तरह की चर्चाएं थीं कि ज़ीका को 20 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। ऑटोकार से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लॉन्च को कंपनी ने आगे बढ़ा दिया है। ऑटोकार के मुताबिक ज़ीका को ऑटो एक्सपो के दौरान शो-केस किया जाएगा और तभी से इसकी बुकिंग भी शुरू होगी। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 3.7 लाख रुपए के करीब हो सकती है।
ज़ीका के साथ ही ऑटो एक्सपो में क्रॉसओवर मॉडल हेक्सा को भी शो-केस किया जा सकता है। ज़ीका की बात करें तो यह कार इंडिका को रिप्लेस करेगी। ज़ीका कई ऐसे फीचर लेकर आएगी जो एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे।
टाटा ज़ीका को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर, 3-सिलेन्डर रेवोट्रोन इंजन मिलेगा, जो 83बीएचपी की पावर व 114एनएम का टाॅर्क जनरेट करेगा। वहीं इसका 1.05-लीटर, 3-सिलेन्डर रेवोटॉर्क डीज़ल इंजन 69बीएचपी की पावर व 140एनएम की टाॅर्क जनरेट करने में सफल होगा। दोनों इंजन ऑप्शन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स दिया जाएगा। वहीं आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन की बढ़ती डिमांड के चलते भविष्य में इसका एएमटी वर्जन भी उतारा जा सकता है। सेफ्टी पर खास ध्यान रखते हुए ज़ीका में ड्यूल फ्रंट एयर बैग, एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) दिया जाएगा। इसके अलावा, अलॉय व्हील और हरमन साउंड सिस्टम के साथ यूएसबी, ऑक्स व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें