टाटा मोटर्स ने शुरू किया विंटर सर्विस कैंप 

संशोधित: नवंबर 22, 2019 11:49 am | nikhil

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट


टाटा की कार रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी ने बेहतर आफ्टर सेल सर्विस देने के उद्देश्य से विंटर सर्विस कैंप शुरू किया है। यह सर्विस कैंप देश के 400 से ज्यादा शहरों और कंपनी के 650 से ज्यादा वर्कशॉप पर शुरू किया गया है। इस सर्विस कैंप की शुरूआत 21 नवंबर से हो चुकी है जो 30 नवंबर तक चलेगा। 

विंटर सर्विस कैंप की खासियतें

  • कैंप के दौरान ग्राहक फ्री व्हीकल चेक-अप और टॉप कार वॉशिंग का लाभ उठा सकते हैं। 

  • साथ ही इस दौरान कंपनी कारों के स्पेयर पार्ट्स, एक्सेसरीज, ऑयल और लेबर चार्ज पर 10% तक की छूट भी देगी। 

  • इसके अलावा टाटा ग्राहकों को वैल्यू-एडेड सर्विसेज, व्हीकल इंश्योरेंस और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जाएंगे।

  • ग्राहकों को कैंप के दौरान उनकी कार का फ्री मूल्यांकन करवाने की सुविधा भी मिलेगी।  

Tata Offering Huge Discounts On Harrier, Hexa, Nexon, Tiago And Tigor

ग्राहकों को बेहतर आफ्टर सर्विस देने के उद्देश्य से टाटा मोटर्स लगातार पांच सालों से इस तरह के कैंप का आयोजन करती आ रही है।इससे पहले आयोजित किए गए 4 कैंपों में कंपनी ने 4 लाख से ज्यादा कारों की सर्विस की थी। ऐसे प्रयासों की बदौलत टाटा मोटर्स, मार्केटिंग रिसर्च कंपनी जे.डी पावर इंडिया की स्टडी में बेहतर आफ्टर सर्विस के मामले में लगातार तीन सालों से दूसरी रैंक पर आ रही है। 

यदि आप भी अपनी कार की जांच कराना या टाटा कार ऑफर्स के बारे में जाना चाहते हैं तो अपने नज़दीकी टाटा वर्कशॉप पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा टाटा मोटर्स सर्विस कनेक्ट नाम की एप के ज़रिए आप अपनी नज़दीकी वर्कशॉप की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। 

साथ ही पढ़ें: लॉन्च से पहले एक बार फिर दिखी टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट, मिलेंगे ये काम के फीचर्स

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience