टाटा टियागो एनआरजी 4 अगस्त को फिर से होगी लॉन्च
टाटा टियागो एनआरजी जल्द ही फिर से वापसी करने जा रही है। यह टियागो को रग्ड वर्जन है जिसे कंपनी 4 अगस्त को फिर से मार्केट में उतारेगी। यह फेसलिफ्ट टियागो पर बेस्ड होगी। कंपनी ने प्री-फेसलिफ्ट टियागो पर बेस्ड एनआरजी वर्जन को फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने के दौरान बंद कर दिया था।
प्री-फेसलिफ्ट टाटा टियागो एनआरजी को रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए थे, जिनमें बॉडी क्लेडिंग, ब्लैक रूफ और ब्लैक ग्रिल शामिल है।
प्री-फेसलिफ्ट टियागो एनआरजी की तरह कंपनी नई एनआरजी के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव कर सकती है। इसमें ट्राइ एरो डिजाइन पेटर्न के साथ नई अपहोलस्ट्री, सेंटर कंसोल पर ऑरेंज हाईलाइट्स और गियर लिवर पर ऑरेज असेंट दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसके फीचर्स में बदलाव होने की संभावनाएं कम ही हैं। इसमं रेगुलर मॉडल की तरह 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो एसी और 8-स्पीर साउंड सिस्टम दिया जा सकता है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर दिए जा सकते हैं।
फेसलिफ्ट टियागो एनआरजी में रेगुलर मॉडल वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (86पीएस/113एनएम) मिलेगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।
टियागो के फेसलिफ्ट मॉडल के आने से पहले टियागो एनआरजी की प्राइस रेगुलर मॉडल से 28,000 रुपये ज्यादा थी। हमारा मानना है कि इस बार भी यह रेगुलर टियागो कार से इतनी ही महंगी हो सकती है। इसका कंपेरिजन मारुति सुजुकी सेलेरियो एक्स से होगा।
ऊपर दिखाई गई तस्वीरें प्री-फेसलिफ्ट टियागो एनआरजी की है जो हमने सिर्फ ये समझने के लिए अपलोड की है कि यह रेगुलर मॉडल से कितनी अलग थी।
यह भी देखें: टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस