• English
  • Login / Register

इंतजार खत्म, 19 मई को लाॅन्च होगी टाटा नैनो GenX

संशोधित: मई 15, 2015 12:43 pm | raunak | टाटा नैनो

  • 17 Views
  • 4 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

टाटा इण्डिया अपनी बहुप्रतिक्षित स्माल कार नैनो GenX को इण्डियन कार बाजार में उतारने की पूरी तैयारी कर चुका है, जो 19 मई को लाॅन्च होनी है। टाटा की यह अपग्रेड कार ट्विस्ट रेंज सीरीज की जगह लेगी। वैसे तो नैनो GenX की सीधी टक्कर मारूति सुजुकी अल्टो 800 और हुडंई इआन से होनी है लेकिन देश की सबसे स्माॅल हैचबैक का खिताब पा चुकी यह ।AMT कार मारूति सुजुकी अल्टो के-10 की बिक्री को भी प्रभावित कर सकती है। टाटा के डीलर्स ने नैनौ GenX की एडवांस बुकिंग 5000 रूपए के अग्रिम भुगतान के साथ पहले ही करनी शुरू कर दी थी।

वैसे तो नैनो GenX में दिया गया AMT फंक्शन (आॅटोमेटेड-मेनुअल ट्रांसमिशन) भारत में नया नहीं है लेकिन इसमें जोड़ा गया ‘क्रीप’ फंक्शन मुख्य आकर्षण है जो शहर के हैवी ट्रैफिक में काफी मददगार है। यह फीचर इसकी पिछली बिक्री को जरूर प्रभावित करेगा, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। इस फंक्शन में बिना एक्सेलेटर का प्रयोग किए कार धीरे-धीरे आगे बढ़ती रहती है, बस कार रोकने के लिए ब्रेक का उपयोग करना पड़ेगा।  बात करें पावर की तो नैनो में में 624cc, 2 सिलेण्डर MPFI  नेचुरली ऐस्परैट पेट्रोल इंजन लगा है जो 38.19bhp पावर के साथ 51Nm टाॅर्क जेनरेट करेगा।

नैनो के पिछले माॅडल सीरीज की बिक्री को देखते हुए इसके एक्सटिरियर और इंटिरियर में काफी सारे बदलाव किए गए हैं जो इसे एक सिटी कार का दर्जा देते हैं। फ्रंट साइड में स्माइलिंग ग्रिल, फोग लैम्प्स व स्मोक्ड् हैडलेम्प्स के साथ टाटा लोगो दिया गया है। साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन रियर प्रोफाइल में नया बम्पर और खुलने वाला बूट एक नया प्रयोग है, जो प्लस पोइंट हो सकता है। केबिन में टाटा जेस्ट और बोल्ट से प्रेरित स्टेरिंग व्हील और रिफ्रेश इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल किया गया है। अब देखना रोचक रहेगा कि नैनो GenX टाटा की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नैनो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience