Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक हुई लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जुलाई 08, 2019 03:09 pm | भानु | टाटा टिगॉर ईवी 2019-2021

टाटा ने टिगॉर के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। यह स्टैंडर्ड मॉडल वाले दो वेरिएंट एक्स-एम और एक्स-टी में उपलब्ध होगी। हालांकि, टिगॉर इलेक्ट्रिक को केवल कमर्शियल उपयोग लेने वालों लिए ही पेश किया जाएगा। निजी ग्राहकों के लिए यह कार फिलहाल उपलब्ध नहीं होगी। मगर, ज़ूमकार के ज़रिए इस कार को रेंटल बेसिस पर लिया जा सकेगा।

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

टिगॉर पेट्रोल

टिगॉर डीज़ल

टिगॉर इलेक्ट्रिक

एक्सएम

5.94 लाख रुपये, 6.39 लाख रुपये (एएमटी)

6.84 लाख रुपये

9.99 लाख रुपये

एक्सटी

6.24 लाख रुपये

7.14 लाख रुपये

10.09 लाख रुपये

टिगॉर ईवी की कीमतों में टीसीएस, डीपीसीसी (दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति), प्रोत्साहन राशि (केवल दिल्ली में) और सरकार की फेम-II प्रोत्साहन राशि शामिल है। इसकी कीमत पेट्रोल एएमटी और डीज़ल वेरिएंट से क्रमश: 3.6 लाख व 3.15 लाख रुपये ज्यादा है।

टिगॉर इलेक्ट्रिक दिखने में स्टैंडर्ड मॉडल के समान नज़र आती है। इसमें 40 पीएस पावर देने वाली 30 किलोवाट की बैट्री दी गई है। यह 105 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। सिंगल चार्जिंग के बाद टिगॉर इलेक्ट्रिक को 140 किलोमीटर तक ले जाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड महज़ 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी बैट्री को स्टैंडर्ड एसी सॉकेट से फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है। वहीं, डीसी फास्ट चार्जिंग के ज़रिए इसे 90 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। टिगॉर ईवी तीन कलर ऑप्शन व्हाइट, ब्लू और सिल्वर में उपलब्ध है। जबकि, इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 6 कलर का विकल्प दिया गया है। टिगॉर ईवी के साथ कंपनी 3 साल या 1,25,000 किलोमीटर की वारन्टी भी दे रही है।

टिगॉर ईवी में कंपनी ने रेग्यूलर मॉडल वाले फीचर ही दिए हैं, इस लिस्ट में अलॉय व्हील और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर जैसे फीचर शामिल हैं। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल की तरह नॉन टच डिस्प्ले और ब्लूटूथ से लैस साउंड सिस्टम भी दिया गया है। टिगॉर ईवी में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है। वहीं, स्टैंडर्ड टिगॉर में यह फीचर केवल टॉप वेरिएंट एक्सजेड प्लस में ही उपलब्ध है। सेफ्टी के लिहाज़ से टिगॉर ईवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों से घटाई जीएसटी, टैक्स में भी दी छूट

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 665 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा टिगॉर ईवी 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत