डीलरशिप में दिखी बिना बैज़ वाली टाटा टियागो
प्रकाशित: मार्च 07, 2016 02:56 pm । saad
- 21 Views
- Write a कमेंट
टाटा की टियागो शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई है। पहले यह कार ज़ीका के नाम से आने वाली थी। हाल ही में इसे नया नाम दिया गया। अगले कुछ हफ्तो में यह कार लॉन्च होनी है। ताजा मामला टाटा टियागो की नेमप्लेट यानी कार के नाम के लोगो या बैज़ को लेकर है। दिल्ली की एक टाटा डीलरशिप पर स्पॉट हुई कार की तस्वीर में टियागो का बैज़ या लोगो नज़र नहीं आया। इससे देखकर लगता है कि कार को मिले नए नाम के लोगो डीलरशिप के स्तर पर ही बदले जा रहे हैं।
टियागो को टाटा ने एकदम नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे। इनमें आठ स्पीकर्स वाला हारमन का म्यूजिक सिस्टम, म्यूजिक शेयरिंग ज्यूक एप, ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी शामिल है। इंफोटेनमेंट यूनिट में नेविगेशन सपोर्ट भी मिलेगा। टियागो को खासतौर पर युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
टियागो में टाटा ने नए पेट्रोल और डीज़ल इंजन भी दिए हैं। 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन 85 पीएस की ताकत और 114 एनएम का टॉक देता है। डीज़ल वर्जन में 1.05 लीटर का रेवोटॉर्क इंजन 75 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देता है। पावर और टॉर्क के मामले में भी टियागो अपने सेगमेंट की सबसे दमदार कार नजर आती है। इस सेगमेंट में हुंडई आई-10 और मारूति सेलेरियो जैसे नाम पहले से मौजूद और मशहूर हैं। कीमतों की बात करें तो इसे काफी आकर्षक कीमत पर उतारा जाएगा। टियागो को बोल्ट और नैनो के बीच पोजिशन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : टाटा टियागो 28 मार्च को होगी लाॅन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful