Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा टियागो हुई पहले से ज्यादा सुरक्षित, सभी वेरिएंट में मिलेंगे ड्यूल एयरबैग और एबीएस जैसे फीचर्स

संशोधित: मई 27, 2019 04:09 pm | सोनू | टाटा टियागो 2015-2019

देश में जल्द ही नए सेफ्टी नॉर्म्स लागू होने वाले है, जिसे देखते हुए टाटा मोटर्स ने अपनी टियागो कार को पहले से ज्यादा सुरक्षित बना दिया है। कंपनी ने टियागो हैचबैक के सभी वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूषन (ईबीडी), कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर शामिल किए हैं।

इसके अलावा, टाटा टियागो में हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर के साथ आने वाली फ्रंट सीटबेल्ट और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर भी सभी वेरिएंट में शामिल किए गए हैं। कंपनी अपडेटेड टियागो को डीलरशिप पर भेजना भी शुरू कर चुकी है।

नए फीचर जुड़ने की वजह से कार की कीमत में थोड़ा इजाफा हुआ है। इसका एंट्री लेवल पेट्रोल वेरिएंट पहले से करीब 13000 रुपये महंगा हुआ है। टियागो के इस बेस वेरिएंट की कीमत अब 4.40 लाख रुपये से शुरू होती है। टाटा टियागो का मुकाबला मारुति सुजुकी वैगनआर और हुंडई सैंट्रो से है।

साथ ही पढ़ें: अप्रैल 2020 में बंद होगी टाटा टियागो और टिगॉर डीज़ल

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 113 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा टियागो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत