टाटा टियागो ने पार किया 50 हजार बुकिंग का आंकड़ा, वेटिंग पीरियड भी बढ़ा
प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2016 03:24 pm । alshaar । टाटा टियागो 2015-2019
- 11 Views
- Write a कमेंट
टाटा के लिए सफलता की नई बयार लाने वाली छोटी हैचबैक टियागो ने 50 हजार बुकिंग के आंकड़े को पार कर लिया है। इस साल अप्रैल में लॉन्च हुई टियागो को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और इस वजह से इसके कुछ वेरिएंट के लिए ग्राहकों को चार महीने तक की वेटिंग मिल रही है।
टियागो की सफलता में सभी अहम भूमिका नई इम्पैक्ट डिजायन थीम, अच्छी फीचर लिस्ट और आक्रामक कीमत की भी है। टियागो के खरीदारों में सबसे ज्यादा संख्या युवा ग्राहकों और परिवारों की है।
टियागो के अलावा जल्द लॉन्च होने वाली हैक्सा, काइट-5 और कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन में भी यही डिजायन थीम देखने को मिलेगी।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टाटा टियागो में पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर रेवोट्रोन इंजन दिया गया है। इसकी पावर 85 पीएस और टॉर्क 114 एनएम है। इसका माइलेज 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीज़ल वेरिएंट में 1.1 लीटर रेवोटॉर्क इंजन दिया गया है। इसकी पावर 70 पीएस और टाॅर्क 140 एनएम है। इसका माइलेज 27.28 किमी प्रति लीटर है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं।
फीचर्स की बात करें तो टियागो में हारमन का कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो यूएसबी, ऑक्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। साउंड के लिए इसमें 8-स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कूल्ड ग्लोव बॉक्स और टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।