• English
    • Login / Register

    टाटा अल्ट्रोज सीएनजी का टीजर हुआ जारी, 19 अप्रैल को होगी लॉन्च

    संशोधित: अप्रैल 17, 2023 06:59 pm | सोनू | टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

    • 484 Views
    • Write a कमेंट

    अल्ट्रोज टाटा की पहली सीएनजी कार होगी जिसमें नई स्प्लिट-टैंक टेक्नोलॉजी दी जाएगी

    Tata Altroz CNG

    • टाटा ने अल्ट्रोज सीएनजी को 2023 ऑटो एक्सपो में दिखाया था।
    • भारत में यह 19 अप्रैल को लॉन्च होगी।
    • इसमें स्प्लिट-टैंक टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिससे ज्यादा लगेज स्पेस मिलेगा।
    • इसमें 77पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया जाएगा।
    • यह 7-इंच टचस्क्रीन, सनरूफ और छह एयरबैग जैसे फीचर से लैस होगी।
    • इसकी प्राइस रेगुलर वेरिएंट्स से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।

    टाटा ने 2023 ऑटो एक्सपो में कई कारों को शोकेस किया था जिसमें हैरियर-सफारी के रेड डार्क एडिशन से लेकर पच और अल्ट्रोज सीएनजी तक शामिल थी। इनमें से दो को कंपनी पहले ही लॉन्च कर चुकी है। अब टाटा ने अल्ट्रोज सीएनजी का पहला टीजर जारी किया है जिसमें कंपनी ने इसे 19 अप्रैल को लॉन्च करने की जानकारी दी है।

    सबसे बड़ी खासियत

    Tata Altroz CNG split-cylinder-tank setup

    मुकाबले में मौजूद कारों की तरह इसमें भी सीएनजी फ्यूल टेक्नोलॉजी दी गई है, लेकिन इसमें स्प्लिट-टैंक सेटअप दिया गया है। दो छोटे सीएनजी टैंक के कारण इसमें बूट स्पेस का अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि टाटा ने अल्ट्रोज सीएनजी के वास्तविक बूट स्पेस कैपेसिटी की जानकारी साझा नहीं की है। वहीं, अल्ट्रोज के स्टैंडर्ड वर्जन का बूट स्पेस 345 लीटर है।

    इंजन स्पेसिफिकेशन

    Tata Altroz CNG gear lever

    टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसका पावर आउटपुट 77पीएस और 97एनएम होगा। स्टैंडर्ड पेट्रोल वर्जन से यह 9पीएस और 16एनएम कम पावरफुल है। स्टैंडर्ड अल्ट्रोज में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, वहीं सीएनजी वेरिएंट्स में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।

    रेगुलर मॉडल में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110पीएस/140एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (90पीएस/200एनएम) का ऑप्शन भी रखा गया है। इन दोनों इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

    फीचर

    Tata Altroz CNG sunroof

    अल्ट्रोज सीएनजी को ऑटो एक्सपो में शाकेस करने के दौरान कंपनी ने इसमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रोजेक्टर हेडलाइटें और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर दिए थे। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे।

    वेरिएंट और प्राइस

    Tata Altroz CNG rear

    हमारा मानना है कि टाटा इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स से करीब एक लाख रुपये ज्यादा रख सकती है। अल्ट्रोज सीएनजी का मुकाबला मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा के सीएनजी वेरिएंट्स से रहेगा।

    यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience