Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा पंच, नेक्सन और हैरियर में काजिरंगा एडिशन के साथ मिलेंगे कुछ नए फीचर्स

प्रकाशित: फरवरी 21, 2022 07:39 pm । सोनूटाटा पंच

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये लिमिटेड एडिशन 23 फरवरी को लॉन्च हो सकते हैं।

  • पंच में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
  • नेक्सन और हैरियर में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें और एयर प्यूरीफायर दिया जाएगा।
  • एक्सटीरियर में बदलाव के तौर पर नया गोल्डन शेड, राइनो बैज और ब्लैक अलॉय व्हील दिए जाएंगे।
  • टाटा इनके पावरट्रेन में बदलाव शायद ही करेगी।
  • रेगुलर वेरिएंट्स से इनकी प्राइस थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी सभी एसयूवी कारों (पंच समेत) का एक लिमिटेड एडिशन उतारेगी, जिसे काजिरंगा एडिशन नाम से पेश किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है जिससे पता चला है कि पंच, नेक्सन और हैरियर में इस एडिशन के साथ कंपनी कुछ नए फीचर्स भी शामिल करने जा रही है।

यहां देखिए किस एसयूवी में मिलेंगे कौनसे नए फीचर्सः

  • पंच: कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (क्रिएटिव आई-आरए पैक का ऑप्शनल पार्ट)
  • नेक्सन: ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एयर प्यूरीफायर और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले।
  • हैरियर: नेक्सन वाले सभी फीचर (ऑटो डिमिंग आईआरवीएम को छोड़कर)

सफारी में ये फीचर्स गोल्ड एडिशन को लॉन्च करते वक्त शामिल हो गए थे।

इन एसयूवी के एक्सटीरियर में होने वाले बदलाव की बात करें तो इनमें नया ग्रासलैंड बैज शेड शामिल किया जाएगा। इसके अलावा ब्लैक अलॉय व्हील और फ्रंट फेंडर पर राइनो बैजिंग हाइलाइट के तौर पर मिलेगी।

इन स्पेशल एडिशन एसयूवी के इंटीरियर में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड लेआउट के साथ ड्यूल-टोन लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी जाएगी। टीजर में टाटा ने इनमें फंट सीट हेडरेस्ट पर राइनो का सिंबल दिया है। नेक्सन, हैरियर और सफारी के काजिरंगा एडिशन में डैशबोर्ड के सेंटर पोर्शन पर वुडन फिनिश दी गई है जबकि पंच में यहां पर बैज कलर का इस्तेमाल हुआ है।

टाटा अपनी एसयूवी कारों के काजिरंग एडिशन में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन दे सकती है जो कुछ इस प्रकार हैंः-

  • पंच - 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (86पीएस/113एनएम), 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शनल।
  • नेक्सन - 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (120पीएस/170एनएम) और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल (110पीएस/260एनएम)। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड और 6-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शनल।
  • हैरियर और सफारी: 2.0 लीटर डीजल (170पीएस/350एनएम), 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शनल।

सूत्रों से पता चला है कि टाटा मोटर्स इन लिमिटेड एडिशन को 23 फरवरी को लॉन्च करेगी। काजिरंगा एडिशन की प्राइस रेगुलर वेरिएंट से ज्यादा हो सकती है।

यह भी पढ़ें : टाटा सफारी एडवेंचर परसोना में नया व्हाइट कलर ऑप्शन हुआ शामिल

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1023 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

R
ravi
Feb 23, 2022, 7:18:00 AM

'Kaziranga' doesn't it sound like a Sri Lankan name ! Especially, in Indian Auto Industry, vehicle names should be simple and easy to spell for people to connect .

Read Full News

explore similar कारें

टाटा पंच

पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.99 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

टाटा नेक्सन

पेट्रोल17.44 किमी/लीटर
डीजल23.23 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

टाटा हैरियर

डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत