टाटा सफारी एडवेंचर परसोना में नया व्हाइट कलर ऑप्शन हुआ शामिल
प्रकाशित: फरवरी 16, 2022 06:03 pm । स्तुति । टाटा सफारी 2021-2023
- 860 Views
- Write a कमेंट
-
सफारी एडवेंचर परसोना अब ऑर्कस व्हाइट शेड में भी उपलब्ध हो गई है।
-
यह टॉप वेरिएंट एक्सजेड+ और एक्सजेडए+ पर बेस्ड है, लेकिन इनके बीच कई कॉस्मेटिक अंतर है।
-
इस वेरिएंट में अब भी ग्रिल, स्किड प्लेट और रूफ रेल्स पर ब्लैक फिनिशिंग मिलनी जारी रहेगी और यह वेरिएंट चारकोल ग्रे अलॉय व्हील्स के साथ ही आएगा।
-
एडवेंचर परसोना की प्राइस अब भी 21 लाख रुपए से शुरू होकर 22.40 लाख रुपए तक जाती है।
-
यह डार्क एडिशन, गोल्ड एडिशन (डार्क गोल्ड एन्ड व्हाइट गोल्ड), रॉयल ब्लू, ट्रॉपिकल मिस्ट, ऑर्कस व्हाइट और डेटोना ग्रे कलर ऑप्शंस में भी उपलब्ध है।
टाटा ने सफारी एडवेंचर परसोना वेरिएंट में नया कलर ऑप्शन 'ऑर्कस व्हाइट' शामिल किया है। इससे पहले यह वेरिएंट ट्रॉपिकल मिस्ट शेड में आता था। यहां ध्यान देने वाली बात यह दोनों कलर ऑप्शंस इस गाड़ी के रेगुलर वेरिएंट के साथ भी मिलते हैं।
एडवेंचर परसोना इसके टॉपलाइन वेरिएंट एक्सजेड+ और एक्सजेडए+ पर बेस्ड है, हालांकि इनके बीच कई कॉस्मेटिक अंतर है। इस वेरिएंट में ग्रिल, रूफ रेल्स और स्किड पर ब्लैक फिनिशिंग की गई है, साथ ही इसमें बूट और बोनट पर 'सफारी' बैजिंग भी मिलती है। इस वेरिएंट में चारकोल ग्रे अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें टाटा लोगो को छोड़कर किसी भी जगह पर क्रोम का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
सफारी एडवेंचर परसोना के केबिन में ऑल ब्लैक शेड ब्राउन इंसर्ट के साथ और ब्राउन-क्रीम सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। अब सफारी कार कुल सात कलर ऑप्शंस डार्क एडिशन, गोल्ड एडिशन (डार्क गोल्ड एन्ड व्हाइट गोल्ड), रॉयल ब्लू, ट्रॉपिकल मिस्ट, ऑर्कस व्हाइट और डेटोना ग्रे में उपलब्ध है।
चूंकि यह टॉप वेरिएंट पर बेस्ड है, ऐसे में इसमें भी पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट व मिडल सीटें (केवल 6-सीटर), वायरलैस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलैस फोन चार्जर, छह एयरबैग्स, हिल स्टार्ट/डिसेंट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सफारी में 2.0-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
भारत में सफारी एडवेंचर परसोना वेरिएंट की प्राइस 21 लाख रुपए से शुरू होकर 22.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्कज़ार और महिंद्रा एक्सयूवी700 से है।
यह भी देखें: टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस