टियागो और टिगॉर के बाद टाटा पंच का भी सीएनजी मॉडल किया जा सकता है लॉन्च
- 2.5K Views
- Write a कमेंट
2022 में टाटा अपनी टियागो और टिगॉर जैसी कारों के सीएनजी मॉडल्स बाजर में उतारेगी। माना जा रहा है कि इन दोनों कारों के लॉन्च होने के बाद टाटा पंच का भी सीएनजी वर्जन बाजार में आ सकता है।
टाटा पंच का सीएनजी वर्जन आने के पीछे बड़ा कारण 1.2 लीटर पेट्रोल हो सकता है जो टियागो और टिगॉर में भी दिया गया है। ये इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। जबकि इन तीनों कारों में एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है। हालांकि सीएनजी मॉडल में केवल मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया जाएगा और इंजन का पावर आउटपुट भी कम होगा।
यदि टाटा पंच माइक्रो एसयूवी में सीएनजी दिया जाता है तो रेगुलर मॉडल के मुकाबले इसकी प्राइस 60,000 रुपये से लेकर 80,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है। टाटा पंच का मार्केट में सीधे तौर पर किसी दूसरी कार से मुकाबला नहीं है।
अभी मार्केट में करीब 8 सीएनजी कारें उपलब्ध हैं। मारुति और हुंडई के बाद टाटा देश का तीसरा ब्रांड बन जाएगा जिसके लाइनअप में सीएनजी कारें मौजूद होंगी। आने वाले समय में बाजार में और भी कई सीएनजी कारें आएंगी।
- सीएनजी कारों से संबंधित ये आर्टिकल्स भी जरूर पढ़ें:कारों के टॉप मॉडल में क्यूं नहीं मिलता है सीएनजी का ऑप्शन, जानिए इसकी अहम वजह
- सीएनजी कारों में क्यों नहीं दिया जाता ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, ये है असल वजह