Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा पंच सीएनजी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: जून 19, 2023 02:56 pm । सोनूटाटा पंच

टेस्टिंग मॉडल को व्हाइट कलर शेड में देखा गया है और इसके बूट पर आईसीएनजी बैजिंग को कवर से ढका गया है

  • पंच सीएनजी को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था।
  • टेस्टिंग मॉडल में नीचे की तरफ स्पेयर व्हील भी देखा गया है।
  • पंच सीएनजी में अल्ट्रोज सीएनजी वाला 73.5पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा।
  • इसमें 7-इंच टचस्क्रीन और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
  • अल्ट्रोज सीएनजी में टाटा का स्प्लिट टैंक सिलेंडर सेटअप दिया जाएगा।
  • इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है और इसकी प्राइस रेगुलर मॉडल से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।

अल्ट्रोज सीएनजी के बाद अब जल्द ही टाटा मोटर्स पंच सीएनजी को भी ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलाजी से साथ उतारने वाली है। हाल ही में इस माइक्रो एसयूवी कार को बिना कवर के टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे संकेत मिले हैं इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। टाटा पंच सीएनजी को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था।

क्या जानकारी आई सामने?

फोटो में पंच सीएनजी बिना कवर के नजर आ रही है। सीएनजी वर्जन में टेलगेट पर ‘आईसीएनजी’ बैजिंग को कवर से ढका हुआ था। इसके अलावा टेस्टिंग मॉडल में नीचे की तरफ स्पेयर व्हील भी नजर आया है जिससे कंफर्म हो रहा है कि ये सीएनजी वेरिएंट ही है।

यह भी पढ़ें: टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की खरीद से जुड़ा रोचक आंकड़ा आया सामने, ईवी खरीदने वाले करीब 25 प्रतिशत ग्राहकों ने पहली बार ली गाड़ी

इंजन

टाटा पंच सीएनजी में अल्ट्रोज सीएनजी वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 73.5पीएस की पावर और 103एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। अल्ट्रोज सीएनजी की तरह पंच सीएनजी कार भी सीधे सीएनजी मोड में स्टार्ट होगी।

फीचर

पंच सीएनजी में 7-इंच टचस्क्रीन, सिंगल-पैन सनरूफ (नया फीचर), पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटो एसी, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, रिवर्स कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

बूट स्पेस

पंच सीएनजी की सबसे बड़ी खासियत इसके बूट स्पेस में दिखेगी। इसमें बूट फ्लोर के नीचे ड्यूल सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिससे इसमें दूसरी सीएनजी कारों के कंपेरिजन में ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा। टाटा ने इसके वास्तवीक बूट स्पेस की जानकारी नहीं दी है लेकिन हमारा मानना है कि इसमें एक छोटा लगेज बैग और दो डफल या सॉफ्ट बैग रखे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज सीएनजी का रिव्यू करते हुए पता चली ये 5 खास बातें, आप भी डालिए एक नजर

प्राइस और कंपेरिजन

पंच सीएनजी की कीमत रेगुलर पेट्रोल मॉडल से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। कुछ ऐसा ही अल्ट्रोज सीएनजी के साथ भी देखा गया है। इसके सीएनजी वेरिएंट्स का मुकाबला अपकमिंग हुंडई एक्सटर से रहेगा।

इमज सोर्स

यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1650 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

S
salim m k
Jun 19, 2023, 12:59:23 PM

when the tata ev launches?

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत