• English
  • Login / Register

टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की खरीद से जुड़ा रोचक आंकड़ा आया सामने, ईवी खरीदने वाले करीब 25 प्रतिशत ग्राहकों ने पहली बार ली गाड़ी

प्रकाशित: जून 08, 2023 05:23 pm । भानुटाटा टियागो ईवी

  • 991 Views
  • Write a कमेंट

इलेक्ट्रिक गाडियों को अब काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिलने लगी है और लगभग हर दो महीने में एक नया मॉडल आने से भारतीय सड़कों पर इनकी संख्या भी बढ़ने लगी है। कई मैन्युफैक्चरर्स अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री ले रहे हैं और इस सेगमेंट में सबसे आगे फिलहाल टाटा मोटर्स है। टाटा के अनुसार कंपनी के 23 प्रतिशत ग्राहक अपनी पहली कार के तौर पर इलेक्ट्रिक कार को चुन रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः टाटा नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड+ लक्स वेरिएंट को मिला नया अपडेट, शामिल हुआ नया इंफोटेनमेंट सिस्टम

इस तरह के ट्रेंड को समझने के लिए देखिए आगे की डीटेलः

इलेक्ट्रिक गाड़ी को ही अपनी पहली कार के तौर चुन रहे हैं लोग

Tata Tiago EV

एक इलेक्ट्रिक कार को अपनी पहली कार के तौर पर चुनने की अपनी ही कई चुनौतियां भी हैं। टाटा टियागो ईवी या टाटा टिगॉर ईवी जैसी 315 किलोमीटर तक की शॉर्ट ड्राइविंग रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए आपको अच्छी खासी प्लानिंग करनी पड़ेगी। अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर्स और स्मॉल ड्राइविंग रेंज को देखते हुए मौजूदा ईवी ओनर्स को लंबे सफर पर जाने से पहले जरूरी एहतियात बरतने होंगे। 

Tata Nexon EV Max

यहां तक कि टाटा नेक्सन ईवी मैक्स जैसी 400 किलोमीटर तक की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार के साथ भी लंबे ट्रिप्स पर जाना काफी परेशानी का सबब बन सकता है, क्योंकि इसे फास्ट चार्जिंग से भी चार्ज करने में करीब एक घंटे का तो इंतजार करना ही पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट पहली बार कैमरे में हुई कैद, कुछ प्रमुख जानकारियां आई सामने

मगर केवल इलेक्ट्रिक कार को भी रखने के अपने कुछ फायदे हैं। पेट्रोल और डीजल पावर्ड व्हीकल्स के मुकाबले इलेक्ट्रिक कार की मेंटेनेंस कॉस्ट और रनिंग कॉस्ट काफी कम होती है जिसका साफ मतलब ये हुआ आप ज्यादा पैसों की बचत कर सकते हैं। चूंकि इलेक्ट्रिक कार ईको फ्रेंडली भी होती है, ऐसे में आप पर्यावरण को बचाने में अपनी ओर से कहीं ना कहीं तो कुछ योगदान दे ही रहे होते हैं। 

टाटा का फ्यूचर ईवी प्लान

Tata Sierra EV
Tata Avinya

टाटा कर्व ईवी के साथ कंपनी आने वाले कुछ सालों में और भी इलेक्ट्रिक कारें उतारने की योजना बना चुकी है। कंपनी टाटा हैरियर और सफारी के इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारेगी। इसके अलावा कंपनी की ओर से सिएरा और पंच के भी ईवी वर्जन लॉन्च किए जाएंगे, जिनके बाद पूरी तरह से नई अविन्या ईवी भी उतारी जाएगी। कंपनी ने 2025 तक कम से कम 10 इलेक्ट्रिक कार उतारने की योजना बनाई है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience