21 सितंबर को लॉन्च होगी टाटा नेक्सन
प्रकाशित: सितंबर 12, 2017 11:22 am । raunak । टाटा नेक्सन 2017-2020
- 11 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन लॉन्चिंग के लिए तैयार है, जानकारी मिली है कि इसे 21 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। नेक्सन की ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है, इसे 11 हजार रूपए में बुक किया जा सकता है। इसकी कीमत 6 लाख रूपए से 9 लाख रूपए के बीच हो सकती है।
टाटा मोटर्स के अनुसार नेक्सन एसयूवी को देश के करीब 650 आउटलेट पर डिस्प्ले किया जाएगा। यह चार वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड प्लस में आएगी। इन्हीं चार वेरिएंट में टाटा की टियागो, टिगॉर और हैक्सा भी आती है।
टाटा नेक्सन में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का रेवोट्रोन इंजन मिलेगा, जो 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का रेवोटॉर्क इंजन मिलेगा, जो 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। आने वाले समय में इस में 6-स्पीड ऑटोमैटैड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प भी दिया जाएगा।
यह भी पढें : टाटा नेक्सन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, यहां जानिये...