Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा नेक्सन,सफारी और हैरियर के नए जेट एडिशन वेरिएंट्स हुए लाॅन्च, जानिए क्या मिलेगा खास

संशोधित: अगस्त 27, 2022 06:57 pm | भानु
4777 Views

टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन, हैरियर और सफारी एसयूवी के नए जेट एडिशन को लाॅन्च किया है। ये नए एडिशन इन कारों के टाॅप वेरिएंट एक्सजेड प्लस पर बेस्ड हैं और इन्हें बिजनेस जेट से इंस्पायर्ड काॅस्मैटिक और फीचर अपग्रेड्स दिए गए हैं। अपग्रेड्स के तौर पर इनमें ड्युअल टोन ब्राॅन्ज पेंट शेड, ब्लैक अलाॅय व्हील्स,ब्राॅन्ज इंटीरियर ट्रिम एलिमेंट्स और ऑयस्टर व्हाइट लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है।

टाटा नेक्सन जेट एडिशन

नेक्सन एसयूवी जेट एडिशन की एंट्री लेवल कार है जिसके केवल पेट्रोल/डीजल माॅडल में ही इस वेरिएंट का ऑप्शन मिलेगा। इसे नेक्सन ईवी में पेश नहीं किया गया है। स्टैंडर्ड एसयूवी के मुकाबले इसमें वायरलेस चार्जर का ही फीचर दिया गया है और इसमें उपर बताए गए बाकी सारे अपग्रेड्स नजर आएंगे।

वेरिएंट

नेक्सन जेट एडिशन प्राइस

नेक्सन प्राइस

प्राइस में अंतर

एक्सजेड+ पेट्रोल मैनुअल

12.13 लाख रुपये

11.80 लाख रुपये

33,000

एक्सजेड+ पेट्रोल ऑटोमैटिक

12.78 लाख रुपये

12.45 लाख रुपये

33,000

एक्सजेड+ डीजल मैनुअल

13.43 लाख रुपये

13.10 लाख रुपये

33,000

एक्सजेड+ डीजल ऑटोमैटिक

14.08 लाख रुपये

13.75 लाख रुपये

33,000

कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

स्टैंडर्ड माॅडल के मुकाबले नेक्सन जेड एडिशन की कीमत 33,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। इस का के प्राइम फीचर्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर दिखने वाली एयर क्वालिटी डिस्प्ले के साथ एयर प्योरिफायर, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 8 स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम शामिल है।

टाटा हैरियर जेट एडिशन

टाटा हैरियर के जेट एडिशन में एडिशनल फीचर्स के तौर पर दोनों रो में यूएसबी चार्जर,इलेक्ट्राॅनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, ड्राइवर अटेंशन वाॅर्निंग,पैनिक ब्रेक अलर्ट और आफ्ट इंपेक्ट ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वेरिएंट

हैरियर जेट एडिशन प्राइस

हैरियर प्राइस

प्राइस में अंतर

एक्सजेड+ मैनुअल

20.90 लाख रुपये

20.40 लाख रुपये

50,000

एक्सजेड+ ऑटोमैटिक

22.20 लाख रुपये

21.70 लाख रुपये

50,000

*कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

टाटा हैरियर जेट एडिशन की प्राइस रेगुलर टाॅप वेरिएंट्स से 50,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।

टाटा सफारी जेट एडिशन

टाटा की इस फ्लैगशिप एसयूवी में हैरियर के समान एडिशनल सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसकी हर रो पर नए टाइप सी चार्जिंग पोर्ट्स और सेकंड रो पर नए टाइप का हेडरेस्ट दिया गया है।

वेरिएंट

सफारी जेट एडिशन प्राइस

सफारी प्राइस

प्राइस में अंतर

क्सजेड+ मैनुअल 6-सीटर

21.45 लाख रुपये

21.15 लाख रुपये

30,000

एक्सजेड+ ऑटोमैटिक-6 सीटर

22.75 लाख रुपये

22.45 लाख रुपये

30,000

एक्सजेड+ मैनुअल 7-सीटर

21.35 लाख रुपये

21.05 लाख रुपये

30,000

एक्सजेड+ ऑटोमैटिक 7-सीटर

22.65 लाख रुपये

22.35 लाख रुपये

30,000

*कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार


सफारी के रेगुलर टाॅप माॅडल के मुकाबले इसके जेट एडिशन की प्राइस मात्र 30,000 रुपये ही ज्यादा रखी गई है।

Share via

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा हैरियर 2019-2023

टाटा नेक्सन

4.6707 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल17.44 किमी/लीटर
सीएनजी17.44 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल23.23 किमी/लीटर

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 10.51 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.67.65 - 73.24 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.8.25 - 13.99 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत