टाटा नैनो GenX लाॅन्च, कीमत 1.99 लाख रूपए
- 21 Views
- Write a कमेंट
देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी टाटा ने अपनी बहुप्रतिक्षित हैचबैक टाटा नैनो GenX को आज लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 1.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस स्माल कार को 5 वेरिएंट में भारतीय कार बाजार में उतारा गया है। टाटा के AMT वेरिएंट की कीमत 2.69 लाख रूपए और टाॅप ट्रिम की कीमत 2.89 लाख रूपए है।
नैनो की बाॅडी को इंफिनिटी मोटिफ थीम पर किया गया है। पिछले दो वेरिएंट की एक समान डिज़ाइन पर बनी नैनो जैनेक्स के इंटिरियर और एक्सटिरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं जिनमें नया फ्रंट, स्माइलिंग ग्रिल, फोग लैम्प्स व स्मोक्ड् हैडलेम्प्स इसे एक नया लुक देते हैं। इस कार का सबसे बड़ा मुख्य आकर्षण इसका ओपनेबल रियर हैच डोर है जो पहली बार नैनो के किसी माॅडल में दिया गया है। बूट स्पेस की बात करें तो यह मेनुअल वेरिएंट में 110 लीटर और एएमटी वेरिएंट में 94 लीटर केपेसिटी के साथ है। इंटिरियर में टाटा जेस्टा और बोल्ट की तर्ज पर नया स्टेरिंग व्हील भी दिया गया है। ब्रिज कलर स्कीम में दिया गया डैशबोर्ड लुभाता है, वहीं इस सेग्मेंट में पहली बार डिज़ीटल इंफोमेशन डिस्प्ले इस कार को एडवांस बनाता है। म्यूजिक लवर्स के लिए इनबिल्ट म्यूजिक सिस्टम मौजूद है जिसमें ब्लूटूथ, सीडी, रेडियो, यूएसबी और एयूएक्स ऑप्शन दिए गए हैं। सेफ्टी पर खासा ध्यान देते हुए नैनो को क्रम्पल जोन, एंटी-रोल बार्स और इंस्ट्रूषन बीम जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है। वहीं इसका ‘क्रीप’ फंक्षन शहर के भारी ट्रैफिक में काफी असरदार साबित होगा।
दूसरी ओर, इसका 624 cc, 2 सिलेण्डर MPFI नेचुरली ऐस्परैट पेट्रोल इंजन 38.19bhp पावर के साथ अधिकतम 51Nm टाॅर्क जेनरेट करेगा। फ्यूल टैंक की बात करें तो पिछले वेरिएंट के मुकाबले इसे भी 9 लीटर तक बढ़ाया गया है जो अब 24 लीटर केपेसिटी के साथ उपलब्ध है। नैनो का यह अपग्रेड माॅडल ट्विस्ट रेंज सीरीज की जगह लेगी और अपने सेग्मेंट में अल्टो-800, हुंडई इओन और शेवरले स्पार्क से मुकाबला करेगा। वहीं 2.69 लाख रूपए प्राइस रेंज के साथ एएमटी वर्जन, पहली बार कार खरीदने वालों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
यह हैं माॅडल और कीमत (एक्स -शोरूम, दिल्ली के अनुसार) :-
टाटा नैनो GenX XE : 1.99 लाख रूपए
टाटा नैनो GenX XM : 2.29 लाख रूपए
टाटा नैनो GenX XT : 2.49 लाख रूपए
टाटा नैनो GenX XMA : 2.69 लाख रूपए
टाटा नैनो GenX XTA : 2.89 लाख रूपए