• English
  • Login / Register

टाटा बोल्ट, ज़ेस्ट, नैनो, सफारी और इंडिगो के सेलिब्रेशन एडिशन लाॅन्च

संशोधित: अक्टूबर 13, 2015 02:07 pm | manish | टाटा नैनो

  • 39 Views
  • Write a कमेंट

Tata Nano Celebration Edition

त्योहारी सीज़न शुरू होने के साथ ही कस्टमर का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में शुमार टाटा मोटर्स ने अपने 5 सेलिब्रेशन एडिशन लाॅन्च किए हैं। इन स्पेशल  एडिशन में टाटा बोल्ट, टाटा ज़ेस्ट, टाटा जेनेक्स नैनो, टाटा सफारी और टाटा इंडिगो माॅडल शामिल हैं। इस नए एडिशन में कुछ नए फीचर्स के साथ इन्हें अपडेट किया गया है।

अधिक पढ़ें : टाटा ज़ेस्ट का एनिवर्सरी एडिशन लाॅन्च

सबसे पहले बात करें टाटा जेनेक्स नैनो की तो इसके नए स्पेशल सेलिब्रेशन एडिशन में रिमोट हैच रिलीज़, लैदर सीट कवर, सेलिब्रेशन एडिशन बाॅडी ग्राफिक्स, बैज़ और बंपर कोर्नर प्रोटेक्टर जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं, वहीं 10,500 रूपए के एक स्पेशल पैकेज के साथ इन फीचर्स को जोड़ने का सुविधा भी ग्राहकों को दी गई है। ग्राहक सेलिब्रेशन आॅफर के जरिए दिए जा रहे इन फीचर को लेकर करीब 9.5 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं।

अधिक पढ़ें : टाटा मोटर्स ने गणेश चतुर्थी पर बेची 1100 कारें

दूसरी ओर, प्रिमियम सेलिब्रेशन पैकेज की कीमत 24,999 रूपए है जिसमें रिमोट हैच रिलीज़, सनरूफ, लैदर सीट कवर, सेलिब्रेशन एडिशन बाॅडी ग्राफिक्स व बैज़ जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। वहीं, स्टैण्डर्ड सेलिब्रेशन एडिशन पैकेज में बिना किसी डिस्काउंट के इन फीचर्स पर आपको 27,000 हजार रूपए खर्च करने होंगे। 

अधिक पढ़ें : टाटा मोटर्स ने सितम्बर महीने में की 45,2415 वाहनों की बिक्र

was this article helpful ?

टाटा नैनो पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience