टाटा ज़ेस्ट का एनिवर्सरी एडिशन लाॅन्च
संशोधित: सितंबर 10, 2015 01:52 pm | manish | टाटा ज़ेस्ट
- 13 Views
- Write a कमेंट
त्योहारों का सीज़न शुरू हो चुका है और आॅटो कंपनियों में अपने स्पेशल या एनिवर्सरी एडिशन लाॅन्च करने की होड़ सी चल गई है। अब बारी है टाटा ने, जिसने अपनी सेडान ज़ेस्ट का एनिवर्सरी एडिशन लाॅन्च किया है। इस नई कार को थोड़े बहुत बदलाव के साथ ‘वोकल व्हाईट’ कलर स्कीम और पियानो ब्लैक ओआरवीएम (ORVMs) के साथ इण्डियन मार्केट में बिक्री के लिए उतारा गया है। मुख्य आकर्षण के तौर पर ‘एनिवर्सरी’ ग्राफिक, मेटल बेज़ सी-पिलर, रियर विंड शेड पावर विंडो कर्टन (रिमोट कंट्रोल के साथ) और फ्लोर कंसोल पर बोटल होल्डर जैसे फीचर्स मौजूद हैं जिससे कार को एक रिफ्रेश लुक देने की कोशिश की गई है।
इनके अलावा, डोर स्कफ प्लेट पर ‘जेस्ट’ साइन और फ्रंट सीट पर एनिवर्सरी एडिशन डिजाइन दी गई है। कीमत की बात करें तो पिछले वेरिएंट की तुलना में इस नए एनिवर्सरी एडिशन में 15,000 रूपए तक की बढ़ोतरी की गई है, वहीं ग्राहक इस नए वेरिएंट पर 31,000 रूपए तक के लाभ भी उठा सकते हैं। इंजन की ओर ध्यान दें यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन टाटा ज़ेस्ट का यह एनिवर्सरी एडिशन पिछले वेरिएंट की तुलना में काफी लुभावना दिखाई दे रहा है।
यह है वेरिएंट और कीमत :-
माॅडल और वेरिएंट कीमत: एक्सशोरूम, दिल्ली अंतर
टाटा ज़ेस्ट एक्सएमएस पेट्रोल 5,72,512 15,000
टाटा ज़ेस्ट एनिवर्सरी पेट्रोल 5,87,512 -
टाटा ज़ेस्ट एक्सटी पेट्रोल 6,30,544 43,092
टाटा ज़ेस्ट एक्सएमएस डीज़ल 6,78,495 15,000
टाटा ज़ेस्ट एनिवर्सरी डीज़ल 6,93,496 -
टाटा ज़ेस्ट एक्सटी डीज़ल 7,34,493 40,998
अधिक पढ़ें : टाटा ज़ेस्ट का एक्सपर्ट आॅवरव्यू