• English
    • Login / Register

    टाटा मोटर्स ने गणेश चतुर्थी पर बेची 1100 कारें

    संशोधित: अक्टूबर 12, 2015 05:49 pm | nabeel

    21 Views
    • Write a कमेंट

    गणेश चतुर्थी के साथ देश में त्योहारों का सीज़न शुरू हो चुका है और इसी त्योहार को टाटा मोटर्स ने अपनी 1100 कारें बेचकर मनाया। गुरूवार को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर टाटा ने यह बिक्री महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश राज्यों में की। आंकड़ों के मुताबिक त्योहार की पूर्व संध्या को देश के मुम्बई, पूणे, नागपुर, रायपुर और भोपाल जैसे शहरों में टाटा वाहनों की मांग ज्यादा दर्ज की गई। टाटा ने अकेले महाराष्ट्र में 700 यूनिट और गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश राज्यों में 400 कारों की डिलीवरी दी थी।

    इस मौके पर टाटा मोटर्स पेसेन्जर व्हीकल्स बिजनेस के नेशनल सेल्स हैड, अशेष धर ने बताया कि ‘‘यह त्योहारी सीज़न जोश, उत्साह व ऊर्जा का प्रतीक है और इस त्योहार की शुरूआत के साथ ही ग्राहकों से मिले अपार समर्थन और विश्वास के लिए हम उनके के आभारी हैं। इस खुशी के मौके पर कई परिवारों का हिस्सा बनकर हम अपने आपको उत्साहित महसूस कर रहे हैं। टाटा ज़ेस्ट, बोल्ट और जेनेक्स नैनो की बिक्री के दिनोदिन बढ़ते आंकड़े बाजार में हमारी बढ़ती सफलता को दर्शाते हैं, हम भी ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी उम्मीद रखते हैं।’’

    ग्राहकों की इसी भावना को और बढ़ावा देने के लिए टाटा मोटर्स एक ‘एक्ससाईटिंग’ (रोमांचक) फेसटिवल सीज़न पैकेज पेश कर रहा है और इस मौके पर कंपनी पेसेन्जर व्हीकल सेग्मेंट में ग्राहकों की हर मांग को पूरा करेगी।

    अधिक पढ़ें : टाटा मोटर्स ने 11वें नाडा आॅटो शो में दिखाई नई स्ट्रोम

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience