• English
  • Login / Register

टाटा मोटर्स ने 11वें नाडा आॅटो शो में दिखाई नई स्ट्रोम

संशोधित: सितंबर 21, 2015 12:22 pm | nabeel | टाटा सफारी स्टॉर्म

  • 409 Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स ने कांठमांडु (नेपाल) में आयोजित 11वें नाडा आॅटो शो के दौरान अपने अन्य पाॅपुलर माॅडल के साथ अपनी नई एसयूवी (SUV) सफारी स्ट्रोम को भी प्रदर्शित किया। कंपनी के अनुसार उनकी यह नई एसयूवी पथरीले या आॅफ रोड सहित नेपाल के बेहद खराब रास्तों को अपनी बेहतर पकड़ बनाने के साथ आरामदायक सफर में माहिर है। नेपाल में कार के एंट्री लेवल एलएक्स वेरिएंट की कीमत 42.25 लाख और एलएक्स की कीमत 56.85 लाख रूपए है। नई स्ट्राॅम के साथ ही टाटा ने जे़स्ट व नेपाल की पहली मल्टी ड्राइव हैचबैक बोल्ट और एक्सएटा भी प्रदर्शित की।

इस मौके पर टाटा मोटर्स के दक्षिणी एशिया रिजनल हैड सुजान राॅय ने कहा कि ‘‘नाडा एक ऐसा शानदार मंच है, जहां आॅटो निर्माता अपने जल्द आने वाले माॅडल्स को दिखा सकते हैं, वहीं अपनी पसंद की अलग-अलग कारों की तुलना और खरीदने के निर्णय लेने में ग्राहकों को मदद भी मिल जाती है। इस प्लेटफार्म ने हमें यहां बोल्ट, ज़ेस्ट और स्ट्रोम सहित भविष्य की नई टेकनोलाॅजी दिखाने का अवसर प्रदान किया है। हम जहां हमारी नई स्ट्राॅम को दिखाकर काफी खुशी का अनुभव कर रहे हैं।’’

यह है 11वें नाडा आॅटो में दिखाई गई टाटा की कारें:-

टाटा सफारी स्ट्रोम

टाटा स्ट्रोम में 2.2 लीटर VTT VARICOR इंजन लगा है जो 148bhp पावर 4000rpm पर और 320Nm टाॅर्क 1700-2700rpm पर जनरेट करता है। 5 स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स ट्रांसमिशन वाली यह मोटर 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर केवल 14 सैकेण्ड में पहुंचती है, वहीं ARAI के अनुसार, इसका माइलेज 14.1 किमी प्रति लीटर है। फीचर्स में हारमन का ‘क्नेक्टनेक्स’ म्यूजिक सिस्टम और 6 स्पीकर्स, माउण्टेड कंट्रोल्स,  रिमोट सेन्ट्रल लाॅकिंग विद फिल्पकी के साथ अल्ट्रोसोनिक रिवर्स गाइड सिस्टम व ड्यूल SRS एयरबैग दिए गए हैं। वहीं म्यूजिक सिस्टम से ब्लूटूथ, आईपोड, यूएसबी (USB) और एयूएक्स-आईएन (Aux-In) क्नेक्ट किए जा सकते हैं।

टाटा बोल्ट

बोल्ट का सबसे बड़ा आकर्षण इसका इंटिरियर है, जो पूरी तरह ब्लैक कलर स्कीम में दिया है। फीचर्स में मल्टी ड्राइव मोड, ब्लूटूथ क्नेक्टिविटी, वाॅइस रेकेग्निशन और स्मार्ट फोन क्नेक्टिंग फीचर के साथ हारमन का 5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एसी वेन्ट्स, पावर विंडो और मल्टी फंक्शन पावर स्टेरिंग व्हील शामिल हैं। इसे 5 कलर आॅप्शन में दिखाया गया है। इसका 1.2 लीटर रेवोट्राॅन टर्बोचार्जड MPFi पेट्रोल इंजन 88.8 बीएचपी पावर और 140 एनएम टाॅर्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं, 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन 75 बीएचपी पावर के साथ 190 एनएम टाॅर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स ट्रांसमिशन के साथ है।

टाटा ज़ेस्ट

टाटा ज़ेस्ट में इको, सिटी और स्पोर्ट् ड्राइव मोड दिए गए हैं। इस सब-4 मीटर सेडान तीन पेट्रोल और 5 डीज़ल वेरिएंट सहित कुल 6 कलर आॅप्शन में उपलब्ध कराया गया है। फीचर्स में 5-इंच टचस्क्रीन कनेक्टनेक्ट्स इंफोटेन्मेंट इंफोटेन्मेंट सिस्टम, एडवांस वाॅइस कमाण्ड रेकेग्निशन, एसएमएस (SMS)  नोटिफिकेशन और आॅटोमेटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल जैसे फंक्शन शामिल हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा सफारी स्टॉर्म पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience