Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा हैरियर VS जीप कंपास : जानिए कौन है बेहतर?

संशोधित: फरवरी 09, 2019 11:54 am | dhruv attri
44 Views

टाटा अपनी हैरियर एसयूवी को लॉन्च कर चुका है। लॉन्च से पहले हमे उम्मीद थी कि टाटा हैरियर की कीमत जीप कम्पास के आस पास होगी। लेकिन टाटा ने हैरियर की कीमत को जीप से बेहद कम रखा है। हैरियर की कीमत 12.69 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 16.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। इस लिहाज़ से हैरियर के केवल टॉप वेरिएंट की कीमत जीप कंपास के करीब है। ऐसे में कई ग्राहकों के मन में सवाल उठता होगा कि फीचर लोडेड टाटा हैरियर खरीदी जाए या जीप कंपास का बेस मॉडल? आपके इसी प्रश्न का जवाब ढूंढने के लिए हमने दोनों कारों की तुलना की है। तो क्या रहें नतीजें? जानेंगे यहां : -

तुलना शुरू करने से पहले, आइए एक नज़र डालें दोनों कारों के अंतर पर : -

कद-काठी

इंजन

ध्यान दे: यहां हमने जीप कंपास के बेस वेरिएंट की तुलना टाटा हैरियर के टॉप वेरिएंट से की है, जिनकी कीमत में अंतर 50,000 रुपए के बीच है।

टाटा हैरियर एक्सजेड vs जीप कंपास स्पोर्ट

टाटा हैरियर एक्सजेड

16.25 लाख रुपए

जीप कंपास स्पोर्ट

16.60 लाख रुपए

अंतर

35,000 रुपए

कॉमन फीचर: दोनों कारों में प्रोजेक्टर हैडलैंप मिलते हैं, लेकिन कंपास के हैडलैंप में एक यूनिट क्वाड-हैलोजन और एक एचआईडी यूनिट हैं। इसके अलावा दोनों कारों में डे-टाइम रनिंग लाइट, रियर पार्किंग सेंसर, रियर वाइपर, रियर वॉशर और डिफॉगर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, चार डिस्क ब्रेक, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट में स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, दो कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, ड्यूल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रैक्शन कण्ट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर मिलते हैं।

टाटा हैरियर में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर: ऑटो एचआईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, कॉर्नरिंग फंक्शन से लेस फॉग लैंप, 17-इंच के अलॉय व्हील, ड्यूल-फंक्शन एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, पड्डल लैंप, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्टरी, डैशबोर्ड पर सॉफ्ट-टच मटेरियल, 8-तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 8.8-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, 9-स्पीकर वाला जेबीएल का साउंड सिस्टम (एम्पलीफायर के साथ), 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट ड्यूल एयरबैग के अलावा 4 अतिरिक्त एयर बैग, हिल होल्ड असिस्ट और डिसेंट कंट्रोल, रोलओवर मिटिगेशन और रियर पार्किंग कैमरा।

जीप कंपास में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर: जीप कंपास के बेस वेरिएंट में हैरियर के साथ मिलने वाले कॉमन फीचर के सिवा कोई अन्य फीचर नहीं मिलता है।

निष्कर्ष: टाटा हैरियर के टॉप वेरिएंट में जीप कंपास के बेस वेरिएंट से ज्यादा फीचर मिलते है। इसलिए हम आपको हैरियर लेने की सलाह देंगे।

आइए एक नज़र डालें दोनों कारों के सभी वेरिएंट की कीमतों पर भी: -

टाटा हैरियर

जीप कंपास

एक्सई: 12.69 लाख रुपए

एक्सएम: 13.75 लाख रुपए

एक्सटी: 14.95 लाख रुपए

एक्सजेड: 16.25 लाख रुपए

स्पोर्ट: 16.60 लाख रुपए

लॉन्गीट्यूड: 17.92 लाख रुपए

लॉन्गीट्यूड (ओ): 18.78 लाख रुपए

लिमिटेड 4X2: 19.63 लाख रुपए

लिमिटेड 4X2 (ओ): 20.21 लाख रुपए

लिमिटेड 4X4: 21.40 लाख रुपए

लिमिटेड 4X4 (ओ): 21.99 लाख रुपए

लिमिटेड प्लस: 21.12 लाख रुपए

लिमिटेड प्लस 4X4: 22.90 लाख रुपए

साथ ही पढ़ें: टाटा हैरियर Vs हुंडई क्रेटा : जानें कौन-है बेहतर

Share via

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 10.51 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.67.65 - 73.24 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.8.25 - 13.99 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत