टाटा हैरियर के माइलेज से उठा पर्दा, जानें जीप कंपास और हुंडई क्रेटा के मुकाबले कैसा है प्रदर्शन

संशोधित: जनवरी 25, 2019 12:10 pm | dhruv | टाटा हैरियर 2019-2023

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

भारतीय खरीदारों के लिए कार की कीमत एक महत्वपूर्ण बिंदु है, लेकिन एक और महत्वपूर्ण बिंदु है जिसका भारतीय कार बाजार में बहुत अधिक महत्व है और वह है "माइलेज"। टाटा ने भी हाल ही में लॉन्च हुई हैरियर एसयूवी की एआरएआई द्वारा प्रमाणित माइलेज का खुलासा कर दिया है।  

एआरएआई (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) के अनुसार हैरियर का माइलेज 16.79 किमी/लीटर है। यहां हमने टाटा हैरियर के इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की तुलना 12 लाख रुपए से ऊपर की कुछ मिड-साइज एसयूवी से की है, आइए एक नज़र डालें इस पर भी : -

 

टाटा हैरियर 

जीप कंपास 

हुंडई क्रेटा 

महिंद्रा एक्सयूवी500

टाटा हैक्सा 

डिस्प्लेसमेंट 

2.0 लीटर 

2.0 लीटर 

1.6 लीटर

2.2 लीटर

2.2 लीटर

पावर 

140 पीएस 

173 पीएस

128 पीएस

155 पीएस

156 पीएस

टॉर्क 

350 एनएम 

350 एनएम

260 एनएम

360 एनएम

400 एनएम

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/एटी

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/एटी

माइलेज 

16.79 किमी/लीटर

17.1 किमी/लीटर

20.5 किमी/लीटर और 17.6 किमी/लीटर

14 किमी/लीटर

17.6 किमी/लीटर

ध्यान दें : - चूँकि हैरियर केवल डीज़ल इंजन में ही उपलब्ध है, ऐसे में हमने यहां सभी कारों के केवल डीज़ल इंजनों की तुलना की है। क्रेटा और हैक्सा एसयूवी में दो डीज़ल इंजनों का विकल्प मिलता है, लेकिन यहां हमने ज्यादा पावरफुल इंजन का चयन किया है। 

हुंडई क्रेटा को छोड़ हैरियर का इंजन डिस्प्लेसमेंट अन्य सभी कारों के लगभग बराबर है। जिसके बावजूद भी इसका माइलेज एसयूवी500 के सिवा अन्य सभी कारों से कम है। जिसके पीछे वजह हैरियर का बड़ा आकार हो सकता है। बता दें, हैरियर और एक्सयूवी500 कद-काठी के मामले में एक दूसरे के बराबर है। 

हैरियर में भी जीप कंपास वाला 2 लीटर डीज़ल इंजन दिया गया हैं। हालांकि हैरियर में यह कम-पावर ट्यूनिंग के साथ मिलता है। टाटा हैरियर का कर्ब वेट 1675 किग्रा है, वहीं जीप कंपास का वेट 1537 किग्रा हैं। कंपास, हैरियर की तुलना में लगभग 150 किलोग्राम हलकी है। ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं कि हैरियर का माइलेज कम्पास की तुलना में कम है। 

यह भी पढ़ें : जानें टाटा हैरियर पर कितना चल रहा वेटिंग-पीरियड

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience