Login or Register for best CarDekho experience
Login

लॉन्च से पहले जानिये टाटा हैरियर के दाम !

संशोधित: दिसंबर 11, 2018 07:29 pm | dhruv attri | टाटा हैरियर 2019-2023

टाटा जल्द ही हैरियर एसयूवी को उतारने वाली है। इसे जनवरी 2019 में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने कार के डिज़ाइन, वेरिएंट्स और फीचर से जुड़ी सभी अहम जानकारियां उजागर कर दी है और यह बहुत प्रभावशाली भी है। अब हैरियर की कीमत चर्चाओं का विषय बनी हुई है। हमारे ऑटो एक्सपर्ट्स ने फीचर लिस्ट के आधार पर इसकी संभावित कीमतों का अनुमान लगाया है। तो आइए जानते हैं टाटा हैरियर की कीमत कहां से शुरू होकर कहां तक जा सकती है...

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)
एक्सई 12.99 लाख रुपए
एक्सएम 13.99 लाख रुपए
एक्सटी 15.49 लाख रुपए
एक्सजेड 17.99 लाख रुपए

ध्यान दे : यह केवल अनुमानित कीमतें हैं। वास्तविक कीमत इनसे भिन्न हो सकती है।

Tata Harrier

हमारा मानना ​​है कि कंपनी हैरियर की कीमत अपने प्रतिद्वंद्वियों को ध्यान में रख कर तय करेगी। ताकि खरीदारों को हुंडई क्रेटा और रेनो कैप्चर जैसे कॉम्पैक्ट एसयूवी से दूर कर सकें। वहीं, हैरियर के टॉप वेरिएंट्स द्वारा जीप कम्पास और हुंडई ट्यूसॉन के ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करेगा।

यहां देखिए हैरियर के मुकाबले में मौजूद कारों की कीमत (एक्सशोरूम-दिल्ली) :-

हुंडई क्रेटा रेनो कैप्चर महिंद्रा एक्सयूवी 500 जीप कंपास हुंडई ट्यूसॉन
वेरिएंट कीमत वेरिएंट कीमत वेरिएंट कीमत वेरिएंट कीमत वेरिएंट कीमत
ई+ 9.99 लाख रुपए आरएक्ससी 10.99 लाख रुपए डब्ल्यू5 12.50 लाख रुपए स्पोर्ट 16.60 लाख रुपए आर बेस 20.67 लाख रुपए
एस 11.79 लाख रुपए आरएक्सएल 12.48 लाख रुपए डब्ल्यू7 13.76 लाख रुपए लोंगीटीयूड 17.92 लाख रुपए आर जीएल एटी 23.51 लाख रुपए
एस एटी 13.26 लाख रुपए आरएक्सटी ड्यूल टोन 12.67 लाख रुपए डब्ल्यू7 एटी 14.96 लाख रुपए लोंगीटीयूड (ओ) 18.78 लाख रुपए आर जीएल (ओ) 24.11 लाख रुपए
एसएक्स 13.33 लाख रुपए प्लाटिन ड्यूल टोन 13.25 लाख रुपए डब्ल्यू9 16.62 लाख रुपए लिमिटेड 19.63 लाख रुपए आर जीएलएस 4डब्ल्यूडी 26.84 लाख रुपए
एसएक्स ड्यूल टोन 13.83 लाख रुपए - डब्ल्यू9 एटी 16.62 लाख रुपए लिमिटेड (ओ) 20.21 लाख रुपए -
एसएक्स एटी 14.93 लाख रुपए - डब्ल्यू11 16.66 लाख रुपए लिमिटेड 4X4 21.40 लाख रुपए -
एसएक्स (ओ) 15.10 लाख रुपए - डब्ल्यू11 (ओ) 16.91 लाख रुपए लिमिटेड (ओ) 4X4 21.99 लाख रुपए -
- - डब्ल्यू11 एटी 17.86 लाख रुपए - -
- - डब्ल्यू11 एटी (ओ) 18.11 लाख रुपए - -
- - डब्ल्यू11 एडब्ल्यूडी (ओ) 18.01 लाख रुपए - -
- - डब्ल्यू11 एडब्ल्यूडी एटी (ओ) 19.21 लाख रुपए - -

Tata Harrier

हैरियर के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन-से कलर विकल्प, जानेंगे यहां -

  • कैलिस्टो कॉपर (केवल एक्सटी, एक्सजेड में)
  • एरियल सिल्वर (सभी वेरिएंट्स में)
  • थर्मिस्टो गोल्ड (सभी वेरिएंट्स में)
  • ऑर्कस व्हाइट (केवल एक्सई में)
  • टेलीस्टो ग्रे (सभी वेरिएंट्स में)

Tata Harrier

हैरियर का सिग्नेचर कलर कैलिस्टो कॉपर, केवल एक्सटी और एक्सजेड वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध है। वहीं एरियल सिल्वर, थर्मिस्टो गोल्ड और टेलीस्टो ग्रे कलर विकल्प एसयूवी के सभी वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है। हालांकि, वाइट कलर पसंदीदा ग्राहकों को थोड़ी निराशा ज़रूर होगी, क्योंकि यह केवल एक्सई वेरिएंट पर ही उपलब्ध है।

यह भी पढें : टाटा टियागो एक्सजेड प्लस लॉन्च, कीमत 5.57 लाख रूपए


d
द्वारा प्रकाशित

dhruv attri

  • 19 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

हुंडई ट्यूसॉन

पेट्रोल13 किमी/लीटर
डीजल18 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
View April ऑफर

जीप कंपास

पेट्रोल17.1 किमी/लीटर
डीजल17.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
डीलर से संपर्क करें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत