ऑटो एक्सपो-2018 में नज़र आई टाटा एच5एक्स

प्रकाशित: फरवरी 07, 2018 07:16 pm । raunak

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

Tata H5X

टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो-2018 में एच5एक्स एसयूवी के कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। इसे अप्रैल 2019 तक लॉन्च किया जा सकता है।

Tata's OMEGA (Optimal Modular Efficient Global Advanced) architecture

एच5एक्स एसयूवी को कंपनी के नए ओएमईजीए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट भी बनी है। टाटा एच5एक्स में फ्लोटिंग रूफ दी गई है, जो इस में कूपे कार वाला अहसास लाती है। ऑफ-रोडिंग कार वाला अहसास लाने के लिए इस में बड़े बंपर, स्किड प्लेट्स के साथ दिए गए हैं। ग्रिल का डिजायन टाटा के मौजूदा मॉडलों से लिया गया है। ग्रिल के दोनों ओर डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई है। हैडलैंप्स को नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है।

Tata H5X

साइड वाले हिस्से को देखकर कहा जा सकता है कि यहां भी कंपनी ने काफी मेहनत की है। इस में फ्लोटिंग रूफ दी गई है, जो सी-पिलर और कार के आखिरी हिस्से में जाकर अच्छे से मिल जाती है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां एलईडी ग्राफिक्स वाले रैपराउंड टेललैंप्स दिए गए हैं। नेक्सन की तरह इसके बंपर को भी ड्यूल-टोन कलर में रखा गया है।

Tata H5X

केबिन से जुड़ी जानकारी कंपनी ने अभी साझा नहीं की है। कंपनी के अनुसार एच5एक्स 5-सीटर लेआउट में आएगी।

Tata H5X

इंजन से जुड़ी जानकारी भी कंपनी ने साझा नहीं की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में जीप कंपास वाला 2.0 लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। जल्द लॉन्च होने वाली कंपास ट्रेलहॉक में यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड जेडएफ गियरबॉक्स के साथ मिलेगा।

यह भी पढें : टाटा ने दिखाई नेक्सन एएमटी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience