• English
    • Login / Register

    टाटा लाएगी नेक्सन से छोटी एसयूवी, जानें क्या होगा ख़ास

    प्रकाशित: मार्च 06, 2019 06:30 pm । dineshटाटा एच2एक्स

    • 194 Views
    • Write a कमेंट

    Tata H2X

     टाटा मोटर्स ने 2019-जिनेवा मोटर शो के दौरान 7-सीटर हैरियर (बजर्ड) और अल्ट्रोज़ के अलावा अपना नया एच2एक्स कॉन्सेप्ट भी प्रदर्शित किया हैं। यह कंपनी की नई एंट्री लेवल एसयूवी होगी। इसके प्रोडक्शन मॉडल को 2020-इंडियन ऑटो एक्सपो के दौरन प्रदर्शित किया जाएगा। इसे हॉर्नबिल नाम दिया जा सकता है। 

    अल्ट्रोज़ हैचबैक की तरह एच2एक्स कॉन्सेप्ट को भी अल्फ़ा-आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। नेक्सन एसयूवी की कर्व डिज़ाइन से अलग इसे बोक्सी स्टाइलिंग दी गई है। इसमें टाटा हैरियर के कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह बम्पर पर तीन एरो-पैटर्न दिए गए हैं। कार के प्रोडक्शन मॉडल में इस जगह हैडलैंप दिए जाएंगे, जैसा की हैरियर एसयूवी में दिए गए है।  

    Tata H2X

    एच2एक्स की साइड प्रोफाइल की बात की जाए तो, इसके साइड में बड़े व्हील आर्क और शार्प शोल्डर लाइन मिलती हैं। इसके पिछले हिस्से में बड़ा बम्पर और छोटी टेल लैंप दी गई हैं। उम्मीद की जा रही है कि कार के प्रोडक्शन वर्ज़न (हॉर्नबिल) की डिज़ाइन इसके कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही होगी। क्योंकि टाटा ने पुष्टि की है कि कार के प्रोडक्शन वर्ज़न की स्टाइलिंग 80% तक इसके कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही रखी जाएगी। 

     

    एच2एक्स कॉन्सेप्ट

    नेक्सन

    विटारा ब्रेज़ा 

    इग्निस

    केयूवी100

    फ्रीस्टाइल

    लंबाई (मिलीमीटर)

    3840

    3994

    3995

    3700

    3700

    3954

    चौड़ाई (मिलीमीटर)

    1822

    1811

    1790

    1690

    1735

    1737

    ऊंचाई (मिलीमीटर)

    1635

    1607

    1640

    1595

    1655

    1570

    व्हीलबेस (मिलीमीटर)

    2450

    2498

    2500

    2435

    2385

    2490

    ऊपर दिए गए आंकड़ों के अनुसार एच2एक्स कॉन्सेप्ट टाटा नेक्सन से 154 मिलीमीटर छोटी, 28 मिलीमीटर ऊँची और 11 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी हैं। मारुति इग्निस और महिंद्रा केयूवी100 की तुलना में भी एच2एक्स बड़ी है। हालांकि केयूवी100 की ऊंचाई एच2एक्स से ज्यादा है।

    बात की जाए इसमें मिलने वाले इंजन की तो, एच2एक्स के प्रोडक्शन वर्ज़न में टाटा टियागो वाला इंजन दिए जाने की उम्मीद है। वर्तमान में टाटा टियागो में 1.2-लीटर का पेट्रोल और 1.05-लीटर का डीज़ल इंजन मिलता हैं, जो क्रमशः 85 पीएस/114 एनएम और 70पीएस/140एनएम की पावर और टॉर्क जनरेट करते हैं। टाटा अप्रैल 2020 से लागू होने वाले भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानक के बाद टियागो और टिगॉर में मिलने वाले डीज़ल इंजन को बंद कर सकती है। ऐसे में उम्मीद है कि एच2एक्स कॉन्सेप्ट पर बेस्ड कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही उतारा जाएगा। चूंकि टियागो का यह पेट्रोल इंजन मैनुअल और एएमटी दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं, जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि यह भी एमटी और एएमटी दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में आएगी। 

    एच2एक्स बेस्ड एसयूवी को 2020 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसे टाटा नेक्सन और टियागो के बीच पोज़िशन किया जाएगा। इसकी कीमत 5.5 लाख रुपए से 8.5 लाख रुपए के बीच होने की संभावना है। 

    यह भी पढ़ें: टाटा ने दिखाई अल्ट्रोज़ इलेक्ट्रिक, जानिए कब होगी लॉन्च

    was this article helpful ?

    टाटा एच2एक्स पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience