टाटा इलेक्ट्रिक कारों के लिए जनवरी 2024 से खोलेगी अलग शोरूम: रिसाइकल मैटेरियल का होगा इस्तेमाल, ला उंज और कॉफी शॉप जैसी सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध
प्रकाशित: दिसंबर 21, 2023 06:37 pm । सोनू । टाटा टियागो ईवी
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
टाटा.ईवी शोरूम पर पैसेंजर लाउंज, फास्ट चार्जिंग पॉइंट और डिजिटल कार कॉन्फिगरेटर जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी
-
हरियाणा के गुरुग्राम में पहले शोरूम उद्घाटन हो गया है जिसे पब्लिक के लिए 7 जनवरी से खोला जाएगा।
-
शोरूम को तैयार करने में ज्यादातर रिसाइकल मैटरियल का इस्तेमाल हुआ है।
-
टाटा अगले 12 से 18 महीने में कई टाटा.ईवी शोरूम खोलेगी।
-
वर्तमान में भारत में टाटा की 3 इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध है और 2025 तक इनकी संख्या 10 तक करने की है।
टाटा मोटर्स ने फेसलिफ्ट नेक्सन ईवी के लॉन्च के दौरान कहा था कि वह अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए अलग से शोरूम खोलेगी। अब कंपनी ने हरियाणा के गुरुग्राम में पहले टाटा.ईवी शोरूम का उद्घाटन कर दिया है। टाटा की योजना 2025 तक कंपनी के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक कारों की संख्या बढ़ाकर 10 करने की है।
यह भी पढ़ें: भारत में 2024 में टाटा लॉन्च करेगी ये सात नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट
नए टाटा शोरूम के बारे में
पहला टाटा इलेक्ट्रिक कार शोरूम हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 14 में सोहना रोड पर खोला गया है जो पब्लिक के लिए 7 जनवरी 2024 से खुलेगा। कंपनी की योजना अगले 12 से 18 महीनों में कई टाटा.ईवी शोरूम खोलने की है।
टाटा.ईवी शोरूम में ज्यादातर ऐसे मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जो या तो रिसाइकल है या फिर उसे रिसाइकिल किया जा सकता है। इस शोरूम पर टाटा.ईवी का नया लोगो लगाया गया है और कई दीवार पर ब्रांड के आईकॉनिक ईवीओ टील कलर का इस्तेमाल हुआ है। नए टाटा.ईवी शोरूम पर कस्टमर लाउंज, कॉफी शॉप, फास्ट चार्जर, और डिजिटल कार कॉन्फिगरेटर जैसे सुविधाएं भी मिलेंगी।
टाटा का फ्यूचर ईवी प्लान
वर्तमान में भारत में टाटा की 3 इलेक्ट्रिक कारः टियागो ईवी, टिगोर ईवी और नेक्सन ईवी बिक्री के उपलब्ध है। आने वाले कुछ सालों में टाटा यहां पर कुछ नए मॉडल लॉन्च करेगी, जिनमें पंच ईवी, कर्व ईवी, हैरियर ईवी, सफारी ईवी, सिएरा ईवी और अविन्या आदि शामिल होंगी। इनमें सबसे पहले टाटा पंच ईवी आएगी, जिसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी देखेंः टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस