• English
  • Login / Register

टाटा कर्व के एक्सटीरियर डिजाइन पर इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

प्रकाशित: जुलाई 19, 2024 06:16 pm । भानुटाटा कर्व

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

Tata Curvv exterior detailed in 7 images

एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टाटा कर्व से आखिरकार पर्दा उठ गया है। ये हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा से ज्यादा स्टाइलिश कार होगी और ये टाटा की भारत में पहली मास मार्केट एसयूवी कूपे होगी। टाटा इसका एक ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारेगी जो कि इसके पेट्रोल/डीजल मॉडल से पहले लॉन्च किया जाएगा। आईये अब इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए नजर कर्व के आईसीई वर्जन के एक्सटीरियर पर एक नजर:

फ्रंट

Tata Curvv LED DRL
Tata Curvv grille

नई टाटा कर्व के फ्रंट में स्पिल्ट लाइटिंग सेटअप दिया गया है जो कि नई नेक्सन और हैरियर/सफारी में भी देखा जा सकता है। इसके अलावा इसमें कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स स्ट्रिप और ग्रिल और बंपर के लोअर पोर्शन क्रोम भी दिया गया है। इसके अलावा इसकी ग्रिल के लोअर पोर्शन में एक फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। 

हेडलाइट्स

Tata Curvv split-LED headlights

इसके दोनों सिरों पर वर्टिकली पोजिशन की गई एलईडी हेडलाइट्स और ट्रायएंगुलर हाउसिंग में फॉगलैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा टाटा ने कर्व के पेट्रोल/डीजल के साथ ग्ररूव्स समेत नैरो एयर कर्टेन दिए गए हैं जो बेहतर एयरफ्लो और एयरोडायनैमिक्स देंगे। 

साइड

Tata Curvv ORVM-mounted side camera

कर्व के आईसीई वर्जन का सबसे आकर्षक एलिमेंट इसकी रूफलाइन है। इसके अलावा यहां फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स भी दिए गए हैं जो कि टाटा की किसी कार में पहली बार नजर आएंगे। इसके अलावा यहां 360 डिग्री सेटअप के लिए ओआरवीएम माउंटेड साइड कैमरा भी दिया गया है। 

अलॉय व्हील्स

Tata Curvv dual-tone alloy wheels

टाटा ने कर्व आईसीई के प्रोडक्शन मॉडल में ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए हैं जिनका डिजाइन पैटल जैसा है जो भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में इसकी शोकेसिंग के दौरान दिखाया गया था। इसके व्हील आर्क के चारो ओर क्लैडिंग दी गई है जिसे प्रीमियम और स्पोर्टी अपील देने के लिए ग्लॉसी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। 

रियर

बैक साइड से टाटा की ये एसयूवी कूपे काफी उंची नजर आती है जिसकी बूट लिड बोनट से काफी ज्यादा उपर है और इसकी मदद से इसमें 422 लीटर का क्लेम्ड लगेज स्पेस मिलेगा। 

टेललाइट्स

Tata Curvv LED tail lights

इसके रैपअराउंड एंड कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है। इसके उंचे बंपर पर फॉक्स स्किड प्लेट के साथ बॉटम में सिल्वर फिनिशिंग दी गई है 

इंजन और ट्रांसमिशन

टाटा कर्व में नया 1.2-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो-पेट्रोल) इंजन दिया जाएगा, इसके अलावा इसमें नेक्सन वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन की चॉइस भी मिलेगी, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

इंजन

1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

125 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

225 एनएम

260 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी (संभावित)

6-स्पीड एमटी

डीसीटी: ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

लॉन्च, संभावित प्राइस और कंपेरिजन

टाटा कर्व आईसीई को सितंबर 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है जबकि कर्व ईवी को सबसे पहले 7 अगस्त के दिन लॉन्च किया जाएगा। आईसीई पावर्ड कर्व की टक्कर सिट्रोएन बसाल्ट से रहेगी। इसके अलावा इसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 जैसी कॉमपैक्ट एसयूवी कार के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sumeet v shah
Jul 19, 2024, 6:07:07 PM

Good Article to read.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience