टाटा कर्व के किस वेरिएंट में मिलेगी कैसी इंटीरियर कलर थीम, जानिए यहां
टाटा कर्व को चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है और प्रत्येक वेरिएंट में अलग इंटीरियर कलर थीम दी गई है
टाटा मोटर्स ने कर्व आईसीई वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये से (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह एसयूवी-कूपे कार चार वेरिएंट्स: स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, और अकंप्लिश्ड में उपलब्ध है। टाटा कर्व में वेरिएंट अनुसार अलग-अलग इंटीरियर थीम दी गई है। यहां हमने इस एसयूवी-कूपे के वेरिएंट वाइज इंटीरियर कलर ऑप्शन को एक्सप्लेन किया है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:
टाटा कर्व: वेरिएंट अनुसार इंटीरियर कलर ऑप्शन
स्मार्ट: ब्लैक/व्हाइट
प्योर: ब्लैक/व्हाइट
क्रिएटिव: ब्लैक/ब्लू
अकंप्लिश्ड: ब्लैक/बरगंडी
यह भी पढ़ें: टाटा कर्व की बुकिंग शुरू, 12 सितंबर से मिलेगी कार की डिलीवरी
टाटा कर्व: फीचर और सेफ्टी
टाटा कर्व कार में वे सभी फीचर दिए गए हैं जो आप पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कार से उम्मीद करते हैं। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और लेवल-2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
टाटा कर्व इंजन और ट्रांसमिशन
टाटा कर्व में दो टर्बो-पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
स्पेसिफिकेशन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
120 पीएस |
125 पीएस |
118 पीएस |
टॉर्क |
170 एनएम |
225 एनएम |
260 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी / 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी / 7-स्पीड डीसीटी |
टाटा कर्व कंपेरिजन
टाटा कर्व का मुकाबला सिट्रोएन बसॉल्ट से है। इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, और एमजी एस्टर से है।
यह भी देखें: टाटा कर्व ऑन रोड प्राइस