मई में टाटा टियागो, टिगॉर, नेक्सन और हैरियर पर मिल रहा है 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट, देखिए ऑफर्स की पूरी लिस्ट
- हैरियर पर इस महीने सबसे ज्यादा 65,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- टियागो और टिगॉर पर क्रमशः 25,000 रुपये और 30,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- नेक्सन के केवल डीजल मॉडल पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
- यह कार डिस्काउंट ऑफर 31 मई 2021 तक मान्य है।
अगर आप इस महीने टाटा की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मई में अल्ट्रोज, सफारी और नेक्सन इलेक्ट्रिक को छोड़कर टाटा अपनी सभी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
यहां देखिए टाटा की किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंटः-
टाटा टियागो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
Rs 15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
Rs 10,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
Rs 25,000 रुपये |
- टाटा टियागो की प्राइस 4.99 लाख से 6.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
टाटा टिगॉर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
Rs 15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
Rs 15,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
Rs 30,000 रुपये |
- टिगॉर की कीमत 5.59 लाख से 7.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
टाटा नेक्सन
ऑफर |
अमाउंट |
एक्सचेंज बोनस |
Rs 15,000 रुपये |
- टाटा इस महीने नेक्सन के केवल डीजल वेरिएंट पर ऊपर बताया ऑफर दे रही है।
- टाटा नेक्सन की प्राइस 7.19 लाख से 11.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
टाटा हैरियर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
Rs 25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
Rs 40,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
Rs 65,000 रुपये |
- हैरियर के केम्बो, डार्क एडिशन और टॉप लाइन मॉडल एक्सजेड प्लस व एक्सजेड प्लस ए को छोड़कर सभी वेरिएंट पर ऊपर बताए ऑफर मान्य है, जबकि इन वेरिएंट पर केवल 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
- टाटा हैरियर की प्राइस 14.29 लाख से 20.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह डिस्काउंट ऑफर आपके शहर में आपकी पसंद के वेरिएंट पर कम-ज्यादा हो सकता है। इन सब के अलावा कंपनी कुछ कॉर्पोरेट कर्मचारियों को एक्सक्लूसिव ऑफर भी दे रही है। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी टाटा कार शोरूम पर विजिट करने की सलाह देते हैं।