Login or Register for best CarDekho experience
Login

फरवरी 2024 कार सेल्स रिपोर्ट: हुंडई को एकबार फिर पछाड़कर टाटा ने हासिल की टॉप पोजिशन

प्रकाशित: मार्च 04, 2024 12:23 pm । भानु

​यदि आपने हाल ही के कुछ वर्षों में इंंडियन कार सेल्स रिपोर्ट्स पर नजर बनाकर रखी है तो आपने ये बात नोट जरूर की होगी कि ब्रांड वाइज सेल्स चार्ट में अमूमन तीसरे स्थान पर रहने वाली टाटा मोटर्स अब तीसरे से दूसरे स्थान पर आने लगी है जहां पिछले एक दशक से हुंडई काबिज रही है। पिछले दो सालों में कई बार इंडियन कारमेकर टाटा ने कोरियन कारमेकर हुंडई को हर महीने ज्यादा कार बेचने के मामले में पछाड़ा है। फरवरी 2024 में भी यही हुआ और ऐसा चौथी बार है जब टाटा ने हुंडई को पछाड़ा।

हुंडई vs टाटा: फरवरी 2024 सेल्स कंपेरिजन

ब्रांड्स

सालाना

मंथली सेल्स

फरवरी 2024

फरवरी 2023

फरवरी 2024

जनवरी 2024

टाटा

51,267

42,862

51,267

53,635

हुंडई

50,201

46,968

50,201

57,115

  • फरवरी 2024 में टाटा ने हुंडई के मुकाबले 1000 यूनिट्स ज्यादा कारें बेची।
  • कंपनी की सालाना सेल्स में भी 20 प्रतिशत का एक बड़ा इजाफा हुआ है।
  • टाटा की टोटल कार सेल्स में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 7000 यूनिट्स रही जिनकी सालाना बिक्री में भी 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
  • दूसरी तरफ फरवरी 2024 में हुंडई की सालाना बिक्री में 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें: अब सीएनजी कार हुई ऑटोमेटिकः जानिए इस ट्रांसमिशन ऑप्शन को इसमें शामिल करने में क्यों लग गए इतने साल

दोनों ब्रांड्स को मिले इतने ज्यादा बिक्री के आंकड़ों में इन फैक्टर्स की रही अहम भूमिका

जैसा की आंकड़ो से ही साफ नजर आ रहा है कि टाटा की मंथली सेल्स बढ़ने मेंं कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों का भी एक अहम योगदान रहा है। इसके अलावा हुंडई के मुकाबले टाटा की कार सेल्स बढ़ने का एक और कारण ये भी हो सकता है कंपनी ने हाल ही में पंच ईवी और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। यहां तक कि कंपनी की नेक्सन और पंच के आईसीई वर्जन भी काफी डिमांड में है जो हर महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में अपनी जगह बना रही है।

दूसरी तरफ हुंडई ने जानकारी दी है कि फरवरी 2024 में उसने क्रेटा की 15,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची जो कि इस कार को 2015 में इसकी लॉन्चिंग के बाद से किसी महीने मिले अब तक का सबसे बेस्ट बिक्री का आंकड़ा है। इसके अलावा हुंडई की सेल्स में एक्सटर और वेन्यू का भी अहम योगदान रहा जिनकी औसत मासिक बिक्री 5000 यूनिट्स रहती है। हालांकि ये दोनों मॉडल्स पंच और नेक्सन से पीछे रहे।

दोनों ब्रांड्स का क्या है फ्यूचर प्लान?

जनवरी 2024 में टाटा पंच ईवी को लॉन्च कर चुकी है और कंपनी इस साल कर्व और हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दूसरी तरफ हुंडई 11 मार्च को क्रेटा एन लाइन को लॉन्च करेगी। इसके अलावा हुंडई मोटर्स की ओर से 2024 में इंडियन मार्केट में अल्कजार और आयोनिक 6 के फेसलिफ्ट मॉडल को भी लॉन्च कर सकती है।

जहां दोनों कारमेकर्स अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ा रही है तो वहीं टाटा अपनी मास मार्केट एसयूवी के रहते अब लगातार मंथली कार सेल्स चार्ट में नंबर-2 के स्थान पर रह सकती है।

यह भी पढ़ें: कम बजट में क्रूज कंट्रोल वाली कार लेने का बना रहे हैं प्लान तो ये हैं 10 बेस्ट ऑप्शन

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 251 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत