Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा अल्ट्रोज रेसर की बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जून 03, 2024 11:15 am । सोनूटाटा अल्ट्रोज रेसर

अल्ट्रोज रेसर में टाटा नेक्सन वाला ज्यादा पावरफुल 120 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा

  • कुछ टाटा डीलरशिप ने पहले ही अल्ट्रोज रेसर की ऑफलाइन बुकिंग लेनी शुरू कर दी थी।

  • रेगुलर अल्ट्रोज के मुकाबले ‘रेसर’ वर्जन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।

  • इसमें ब्लैक व्हील, ड्यूल एग्जॉस्ट टिप, और ‘रेसर’ ग्राफिक्स जैसे स्पोर्टी स्टाइल एलिमेंट्स मिलेंगे।

  • बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग जैसे अतिरिक्त फीचर भी दिए जाएंगे।

  • इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर भारत में इस महीने लॉन्च की जाएगी और इसका मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से रहेगा। इसे पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन और स्पोर्टी लुक के साथ पेश किया जाएगा। अब कंपनी ने इस प्रीमियम हैचबैक कार की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां देखिए अल्ट्रोज रेसर में क्या कुछ मिलेगा खासः

एक्सटीरियर

टाटा अल्ट्रोज रेसर के डिजाइन और शेप में कंपनी कोई बदलाव नहीं करेगी, लेकिन इसे रेगुलर अल्ट्रोज से ज्यादा स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें कुछ स्टाइलिंग एलिमेंट्स जरूर दिए जाएंगे। टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल के अनुसार इसमें नई ग्रिल और ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें हुड से लेकर रूफ के आखिर तक ड्यूल व्हाइट स्ट्रिप भी मिलेगी, जिसकी झलक हाल ही में जारी हुए टीजर में देखने को मिली है। इसमें फ्रंट फंडर पर ‘रेसर’ बैजिंग भी दी जाएगी।

इंटीरियर

इसके केबिन लेआउट में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि इसमें रेसर ग्राफिक्स के साथ नई ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी जाएगी। इसके अलावा इसमें थीम्ड एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलेगी जो रेगुलर वर्जन से अलग होगी।

कई अतिरिक्त फीचर मिलेंगे

टाटा अल्ट्रोज रेसर में रेगुलर अल्ट्रोज के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर मिलेंगे, जिनमें बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, नई 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और हेड्स-अप डिस्प्ले शामिल है। अल्ट्रोज के रेसर वर्जन में 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग भी दिए जाएंगे।

ज्यादा पावरफुल इंजन

इसमें टाटा नेक्सन वाला ज्यादा पावरफुल 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, इसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

अल्ट्रोज रेसर

अल्ट्रोज आई-टर्बो

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

120 पीएस

110 पीएस

टॉर्क

170 एनएम

140 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

टाटा अल्ट्रोज रेसर में इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा, जबकि रेगुलर अल्ट्रोज में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें बाद में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी जा सकती है।

अल्ट्रोज रेसर के साथ ही कंपनी अल्ट्रोज आई-टर्बो की बिक्री भी जारी रख सकती है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

टाटा अल्ट्रोज रेसर की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। अल्ट्रोज रेसर का मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से रहेगा।

यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 382 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा अल्ट्रोज रेसर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत