• English
    • Login / Register

    टाटा जुलाई में शोकेस करेगी अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज

    प्रकाशित: जून 18, 2019 01:07 pm । nikhilटाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

    • 788 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा मोटर्स अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक, अल्ट्रोज़ को अगले महीने भारत में पेश करेगी। इससे पहले कंपनी ने 2019-जिनेवा मोटर शो में इसका 'जिनेवा एडिशन' शोकेस किया था।  

    टाटा अल्ट्रोज़, 45एक्स कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। इस कॉन्सेप्ट मॉडल को 2018-ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। अल्ट्रोज़ को अल्फ़ा-आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इस प्लेटफार्म पर बनने वाली यह टाटा की पहली कार होगी। भविष्य में टाटा इस प्लेटफार्म पर अन्य कारों को भी तैयार करेगी, जिनमें एच2एक्स एंट्री-लेवल एसयूवी भी शामिल है।  

    टाटा अल्ट्रोज़ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। जिनेवा एडिशन के अनुसार इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 102 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा, अल्ट्रोज़ में टियागो वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और नेक्सन वाला 1.5-लीटर डीजल भी दिए जाने की संभावना है। अल्ट्रोज़ मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध होगी। चूंकि अगले साल से देश में बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू होने है और इसे जुलाई या अगस्त में लॉन्च किया जाएगा, ऐसे में उम्मीद है कि इसमें बीएस6 मानक पर अपग्रेडेड इंजन दिए जाएंगे।     

    बात की जाए फीचर्स की तो, इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, प्रोजेक्टर हैडलाइट, एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।    

    टाटा अल्ट्रोज़ की प्राइस 5.5 लाख रुपये से 8.5 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति बलेनोटोयोटा ग्लैंजाहुंडई एलीट आई20, होंडा जैज़ और फॉक्सवेगन पोलो से होगा। 

    साथ ही पढ़ें: टाटा टिगॉर के दो नए ऑटोमैटिक वेरिएंट हुए लॉन्च

    was this article helpful ?

    टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    C
    chandra sekhar
    Jun 18, 2019, 7:34:12 PM

    Waiting for release

    और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    2
    K
    kalyan m das
    Jun 18, 2019, 11:16:54 PM

    No doubt.TATA IS FOR EXCELLENCES.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience