टाटा अल्ट्रोज में सभी इंजन के साथ मिलेगा सनरूफ का फीचर, जानिए कितनी बढ़ी कीमत

प्रकाशित: मई 31, 2023 02:57 pm । सोनूटाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

  • 845 Views
  • Write a कमेंट

Tata Altroz

टाटा अल्ट्रोज को हाल ही में सीएनजी पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया गया था जिसमें सेगमेंट में सबसे ज्यादा बूट स्पेस और कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं। इन दिनों कारों में सनरूफ फीचर को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, ऐसे में टाटा ने अल्ट्रोज के सभी इंजन के साथ यह फीचर देना शुरू कर दिया है।

यहां देखिए टाटा अल्ट्रोज के सनरूफ वाले वेरिएंट की प्राइस लिस्टः

पेट्रोल

सनरूफ वेरिएंट्स

कीमत

रेगुलर वेरिएंट से महंगा

एक्सएम+ एस

7.90 लाख रुपये

+45,000 रुपये

एक्सएमए+ एस

9 लाख रुपये

+45,000 रुपये

एक्सजेड+ एस

9.04 लाख रुपये

+4,000 रुपये

एक्सजेड+ एस डार्क

9.44 लाख रुपये

+24,000 रुपये

एक्सजेड+ ओ एस

9.56 लाख रुपये

 

एक्सजेडए+ एस

10.00 लाख रुपये

-

एक्सजेडए+ एस डार्क

10.24 लाख रुपये

+24,000 रुपये

एक्सजेडए+ ओ एस

10.56 लाख रुपये

-

अल्ट्रोज आई टर्बो सनरूफ वेरिएंट्स

एक्सजेड+ एस आई टर्बो

9.64 लाख रुपये

+4,000 रुपये

एक्सजेड+ एस डार्क आई टर्बो

10.00 लाख रुपये

+20,000 रुपये

Tata Altroz

अल्ट्रोज के सनरूफ वाले वेरिएंट की कीमत 7.90 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें मिड वेरिएंट एक्सएम प्लस से सनरूफ मिलना शुरू होता है और यह सनरूफ वाली भारत की सबसे सस्ती कार है। वहीं हुंडई ने आई20 के एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट में सनरूफ दिया है जिसकी कीमत 9.04 लाख रुपये से शुरू होती है।

डीजल

सनरूफ वेरिएंट्स

कीमत

रेगुलर वेरिएंट से महंगा

एक्सएम+ एस

9.25 लाख रुपये

+45,000 रुपये

एक्सजेड+ एस

10.39 लाख रुपये

+4,000 रुपये

एक्सजेड+ एस डार्क

10.74 लाख रुपये

+24,000 रुपये

सीएनजी वेरिएंट

सनरूफ वेरिएंट्स

कीमत

रेगुलर वेरिएंट से महंगा

एक्सएम+ एस आईसीएनजी

8.85 लाख रुपये

+45,000 रुपये

एक्सजेड+ एस आईसीएनजी

10 लाख रुपये

-

एक्सजेड+ ओ एस आईसीएनजी 

10.55 लाख रुपये

-

ऊपर दी गई टेबल में हम देख सकते हैं कि अल्ट्रोज के पेट्रोल वेरिएंट्स में सनरूफ का ज्यादा ऑप्शन मिलता है। ग्राहकों को इस फीचर के लिए रेगुलर वेरिएंट्स के करीब 45,000 रुपये तक अतिरिक्त खर्च होंगे। कंपनी ने इसका नया एक्सजेड प्लस ओ एस आईसीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च है।

अल्ट्रोज इंजन

Tata Altroz

टाट अल्ट्रोज में चार पावरट्रेन ऑप्शनः 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (86पीएस और 113एनएम), 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (110पीएस और 140एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (90पीएस और 200एनएम) दिए गए हैं। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन इसके सीएनजी वेरिएंट्स में भी मिलता है, हालांकि इसमें इसका पावर आउटपुट 73.5पीएस और 103एनएम है। सभी इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं रेगुलर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।

प्राइस और कंपेरिजन

टाटा अल्ट्रोज की कीमत 6.60 लाख रुपये से 10.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई आई20, टोयोटा ग्लैंजा और मारुति बलेनो से है।

यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience