Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर किस शहर में चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां

प्रकाशित: अप्रैल 17, 2023 01:48 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के केवल टॉप मॉडल ईएल की डिलीवरी अभी दे रही है, जबकि बेस मॉडल की डिलीवरी इस साल के आखिर तक शुरू होगी

महिंद्रा ने इस साल की शुरुआत में एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया था। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और नेक्सन ईवी मैक्स से है। महिद्रा की दूसरी एसयूवी कारों पर जहां ग्राहकों को एक साल तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है, वहीं अप्रैल में एक्सयूवी400 पर केवल चार महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार की प्राइस में हुआ इजाफा, 55,000 रुपये तक बढ़ी कीमत

देश के टॉप 20 शहरों में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी के लिए कितना करना पड़ रहा है इंतजार, जानेंगे यहांः

शहर

वेटिंग पीरियड

नई दिल्ली

3 महीने

बेंगलुरु

4 महीने

मुबई

3 - 4 महीने

हैदराबाद

2 - 3 महीने

पुणे

4 महीने

चेन्नई

2 - 3 महीने

जयपुर

4 महीने

अहमदाबाद

3 - 3.5 महीने

गुरुग्राम

3 - 4 महीने

लखनऊ

4 महीने

कोलकाता

2 - 3 महीने

ठाणे

4 महीने

सूरत

3 - 3.5 महीने

गाजियाबाद

4 महीने

चंडीगढ़

2 - 3 महीने

कोयंबटूर

2 - 3 महीने

पटना

3 - 4 महीने

फरीदाबाद

3 महीने

इंदौर

3 - 4 महीने

नोएडा

4 महीने

  • यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अभी महिंद्रा इसके केवल टॉप मॉडल ईएल की डिलीवरी दे रही है, जबकि बेस मॉडल ईसी की डिलीवरी इस साल के आखिर तक शुरू होगी।
  • एक्सयूवी400 पर हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़ और कोयंबटूर जैसे शहरों में दो से तीन महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
  • दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत और फरीदाबाद में एक्सयूवी400 की डिलीवरी के लिए 3.5 महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है।

  • मुंबई, गुरुग्राम, पटना और इंदौर में इस पर तीन से चार महीने का वेटिंग पीरियड मिल रहा है।
  • बेंगलुरु, पुणे, जयपुर, लखनऊ, ठाणे, गाजियाबाद और नोएडा में सबसे ज्यादा चार महीने का वेटिंग पीरियड है।

  • एक्सयूवी400 दो बैटरी पैक ऑप्शनः 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच में मिलती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 150पीएस की पावर और 310एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
  • इसके छोटे बैटरी पैक वाले मॉडल की रेंज 375 किलोमीटर और बड़े बैटरी पैक वाले मॉडल की रेंज 456 किलोमीटर है। यह डिलीवरी टाइमलाइन इसके लंबी रेंज वाले मॉडल की है जबकि छोटे बैटरी पैक वाले ईसी वेरिएंट की डिलीवरी महिंद्रा ने अभी शुरू नहीं की है।
  • इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोर्मेशन डिस्प्ले, सिंगल-पैन सनरूफ, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रियर व्यू कैमरा जैसे जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • वर्तमान में इसकी कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 436 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत