• English
  • Login / Register

एमजी हेक्टर स्नोस्टॉर्म फोटो गैलरी: जानिए इस स्पेशल एडिशन कार में क्या कुछ मिलता है खास

प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2024 11:35 am । सोनूएमजी हेक्टर

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

एमजी  हेक्टर स्नोस्टॉर्म व्हाइट और ब्लैक ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसे कई ब्लैक एक्सटीरियर एलिमेंट्स और एक ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ पेश किया गया है

Take A Look At The MG Hector Snowstorm In These 10 Real-life Images

हाल ही में एमजी हेक्टर स्नोस्टॉर्म को भारत में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 21.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है। यह टॉप मॉडल शार्प प्रो वेरिएंट पर बेस्ड है और इसे पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन ऑप्शन किया गया है। इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिनमें एक्सटीरियर और इंटीरियर में ब्लैक एलिमेंट्स अपडेट शामिल है। यहां हम एमजी हेक्टर स्नोस्टॉर्म की फोटो गैलरी से जानेंगे इसमें क्या कुछ खास मिलता है:

एक्सटीरियर

MG Hector Snowstorm front

आगे से यह रेगुलर हेक्टर कार जैसी है जिसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, और डायमंड शेप्ड डार्क क्रोम एलिमेंट्स के साथ बड़ी ग्रिल दी गई है। हालांकि गौर से देखने पर आपको पता चलेगा कि इसमें अपडेट के तौर पर हेडलाइट बैजल में ब्लैक फिनिश और स्किड प्लेट पर ब्लैक क्रोम एलिमेंट दी गई है।

MG Hector Snowstorm has 18-inch black alloy wheels

साइड प्रोफाइल में रेड ब्रेक क्लिपर के साथ 18-इंच अलॉय व्हील और डार्क क्रोम साइड बॉडी क्लेडिंग दी गई है।

MG Hector Snowstorm side

इसका आउटसाइड रियरव्यू मिरर और रूफ रेल्स भी ब्लैक कलर में है, वहीं फ्रंट फेंडर पर ‘स्नोस्टॉर्म’ बैजिंग दी गई है। एमजी ने इसके डोर हैंडल्स पर भी क्रोम इनसर्ट दिया है।

MG Hector Snowstorm has LED tail lights]

पीछे वाले हिस्से की बात करें तो यहां रेगुलर मॉडल जैसी एलईडी टेल लाइट दी गई है, हालांकि हेक्टर स्नोस्टॉर्म में इन्हें स्मोक्ड इफेक्ट दिया गया है। दोनों तरफ की टेल लाइट से कनेक्टेड स्ट्रिप पर ब्लैक फिनिश और बंपर पर ब्लैक क्रोम एलिमेंट दिया गया है।

MG Hector Snowstorm

कुल मिलाकर कहें तो यह पीछे से रेगुलर मॉडल जैसी ही है जिसमें क्रोम हेक्टर बैजिंग और ब्लैक रूफ माउंटेड स्पॉयलर भी शामिल है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि हेक्टर स्नोस्टॉर्म केवल व्हाइट और ब्लैक ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। एमजी ने हेक्टर प्लस पर बेस्ड स्नोस्टॉर्म एडिशन भी पेश किया गया है, जिसमें 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन मिलता है।

यह भी पढ़ें: जीप मेरिडियन vs टोयोटा फॉर्च्यूनर vs एमजी ग्लोस्टर: प्राइस कंपेरिजन

केबिन, फीचर और सेफ्टी

MG Hector Snowstorm has a black cabin

जहां रेगुलर हेक्टर में ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज केबिन थीम दी गई है, वहीं स्नोस्टॉर्म में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम मिलती है। इसका डैशबोर्ड डिजाइन हेक्टर के अन्य वेरिएंट्स जैसा ही है और इसमें 14-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, और सिल्वर हाइलाइट्स के साथ एसी वेंट्स शामिल है। इसके डोर पेड पर भी केबिन थीम से मैच होता ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।

MG Hector Snowstorm

सेंटर कंसोल के चारों ओर गन-मेटल टच दिया गया है, और यहां पर गियर लिवर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, और स्लाडिंग कवर के साथ एक स्टोरेज स्पेस दिया गया है। इसमें व्हाइट कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग क साथ आर्मरेस्ट भी दिया गया है।

MG Hector Snowstorm black leatherette seats

इसकी ब्लैक लेदरेट सीटों पर भी कॉन्ट्रास्ट व्हाइट स्टिचिंग दी गई है। सभी सीटों के साथ एडजस्टेबल हेडरेस्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है। इसकी पीछे वाली सीट पर सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया गया है।

MG Hector Snowstorm

इसके अन्य फीचर में रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जर शामिल है। इसमें 8 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और 4 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट भी दी गई है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए हेक्टर स्नोस्टॉर्म में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर सिस्टम (एडीएएस) का अभाव है जो एमजी कार के टॉप मॉडल सेव्वी प्रो में दिया गया है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स3एल डीजल मैनुअल vs एमएक्स5 डीजल मैनुअल रियर व्हील ड्राइव: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

इंजन और गियरबॉक्स

हेक्टर स्नोस्टॉर्म को 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2-लीटर डीजल दोनों इंजन ऑप्शन पेश किया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2-लीटर डीजल

पावर

143 पीएस

170 पीएस

टॉर्क

250 एनएम

350 एनएम

गियरबॉक्स

सीवीटी

6-स्पीड एमटी

हेक्टर स्नोस्टॉर्म में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

प्राइस और कंपेरिजन

MG Hector Snowstorm

एमजी हेक्टर की कीमत 14 लाख रुपये से 22.57 लाख रुपये के बीच है, जबकि एमजी हेक्टर स्नोस्टॉर्म टर्बो-पेट्रोल की प्राइस 21.53 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 22.24 लाख रुपये है। एमजी हेक्टर का मुकाबला टाटा हैरियर और महिंद्रा एक्सयूवी700 के 5 सीटर वेरिएंट्स से है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

यह भी देखें: एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी हेक्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience