• English
  • Login / Register

तस्वीरों के जरिए जानिए रेनो काइगर में क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: जनवरी 30, 2021 12:01 pm । स्तुतिरेनॉल्ट काइगर 2021-2023

  • 4.3K Views
  • Write a कमेंट

रेनो ने अपनी अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी काइगर के प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठा दिया है। इस कार में निसान मैग्नाइट वाले इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। हालांकि, लुक्स के मामले में यह कार मैग्नाइट से काफी अलग दिखाई पड़ती है। भारत में रेनॉल्ट काइगर को मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की प्राइस और वेरिएंट से जुड़ी जानकारी भी जल्द ही सामने आएगी। रेनो की इस एसयूवी कार में क्या मिलेगा खास इसके बारे में इमेज गैलरी के जरिए जानेंगे यहां:-

फ्रंट

काइगर का लुक क्विड कार से काफी तक मिलता जुलता लगता है। लेकिन, डिज़ाइन के मामले में यह कार क्विड से कहीं ज्यादा बेहतर है। इसमें मोटा फ्रंट बंपर दिया गया है जिस पर स्प्लिट हेडलैंप्स को पोज़िशन किया गया है। आगे की तरफ इसमें पतली एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें भी दी गई हैं जो बोनट लाइन तक जाती हैं। फ्रंट पर इसमें नीचे की तरफ बीच में रेनॉल्ट बैजिंग दी गई है। इसके बोनट की डिज़ाइन भी काफी यूनीक है। इस कार का फ्रंट सबसे ज्यादा लुभाने वाला है और इसका लुक काफी हद तक प्री-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट मॉडल के जैसा ही लगता है।

हेडलैंप्स

रेनॉल्ट ने काइगर में फ्रंट पर ट्रिपल पॉड मल्टी-रिफ्लेक्टर एलईडी हेडलैंप्स दिए हैं जो इस कार को एकदम प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें फ्रंट पर पोज़िशन की गई हेडलैंप्स हाउसिंग काफी बड़ी है। इन लाइटों के नीचे की तरफ ब्लैक एलिमेंट दिया गया है जो एयर वेंट्स की तरह लगता है।

इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटों के नीचे की तरफ फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स को पोज़िशन किया गया है।

रियर

रेनो ने इस एसयूवी कार को पीछे से चौड़ा रखा है। पीछे की तरफ इसमें कैरेक्टर लाइंस दी गई हैं जिसके चलते इस कार का लुक थोड़ा स्पोर्टी लगता है। इसमें रियर साइड पर चौड़ा ड्यूल टोन बंपर फॉक्स रियर स्किड प्लेट डिज़ाइन के साथ दिया गया है। इसमें सी-शेप डिज़ाइन वाले टेललैंप्स दिए गए हैं जो इस कार के लेआउट से काफी मैच करते हैं।

स्पॉइलर

काइगर के प्रोडक्शन मॉडल में कॉन्सेप्ट मॉडल के जैसी ही स्पॉइलर डिज़ाइन दी गई है। रेनो की दूसरी कारों में दिए गए रेक्टेंगुलर स्पॉइलर से इसका डिजाइन थोड़ा है, जिसके एंड पर एक्सटेंडेड स्लैब और छोटे मिड-सेक्शन पर हाई-माउंटेड ब्रेक लाइटें मिलती हैं।

टेललाइट

एलईडी टेललैंप्स के साइड पर डार्क एलिमेंट मिलता है जिसके चलते इसका लुक स्पोर्टी नज़र आता है। ज्यादा एंग्युलर डिज़ाइन देने के लिए सी-शेप के टेललैंप्स को इसमें बीच में से स्प्लिट किया गया है। टेललैंप्स के अंदर की तरफ इसमें टर्न इंडिकेटर और रिवर्स लैंप्स दिए गए हैं।

साइड

काइगर की साइड प्रोफाइल भी क्विड की तरह ही लगती है। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है जो पीछे तक जाती है। ऐसे में यह क्विड का बड़ा मॉडल लगता है। इस अपकमिंग कार में ग्लॉसी ब्लैक रूफ दी गई है जिसके चलते यह एकदम स्पोर्टी क्रॉसओवर कार लगती है। इसमें व्हील आर्क और डोर के आसपास क्लेडिंग दी गई है जो इसे काफी दमदार लुक देती है।  इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिलीमीटर है जो भारतीय सड़कों के हिसाब से काफी अच्छा है।

फेंडर बैजिंग

इस 5 सीटर कार में फेंडर पर ग्लॉसी ब्लैक इंसर्ट मिलता है जिस पर वेरिएंट का नाम भी लिखा हुआ है। इसके ग्लॉसी ब्लैक आउटसाइड रियरव्यू मिरर पर टर्न इंडिकेटर्स को इंटीग्रेट किया हुआ है जो इसे एकदम प्रीमियम लुक देते हैं।

रूफ रेल्स

काइगर में कस्मटरी रूफ रेल्स दिए गए हैं, लेकिन यह फंक्शनल भी हैं। इनकी लोडिंग कैपेसिटी की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

टेलगेट

इस सब-4 मीटर एसयूवी का टेलगेट उभरा हुआ है जिसके चलते इस कार का लुक काफी स्मार्ट लगता है। इसमें टेलगेट पर रेनॉल्ट बैजिंग दी गई है और बैज के नीचे की तरफ काइगर नाम लिखा हुआ है। साथ ही रियर कैमरे को भी पोज़िशन किया गया है।

व्हील्स

रेनॉल्ट काइगर में 16-इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो कॉम्प्लेक्स जियोमेट्रिक डिज़ाइन के साथ आते हैं। इसमें लगे व्हील्स की डिज़ाइन काफी मॉडर्न व प्रीमियम लगती है।

इंजन स्पेसिफिकेशन : 

रेनो काइगर में निसान मैग्नाइट वाले 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72पीएस/96एनएम) और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (100पीएस/160एनएम) इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ इसमें एएमटी और टर्बो इंजन के साथ सीवीटी का ऑप्शन भी मिल सकता है।

भारत में रेनॉल्ट काइगर को मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस 5 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, किया सोनेट कार, मारुति विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और निसान मैग्नाइट से होगा।

यह भी पढ़ें : रेनो काइगर Vs निसान मैग्नाइट : एक ही प्लेटफार्म पर तैयार हुई इन दोनों एसयूवी कारों में ये हैं 10 बड़े अंतर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट काइगर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
V
vicky gupta
Jan 31, 2021, 12:24:24 PM

Does kiger have sunroof ?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience