• English
  • Login / Register

रेनो काइगर Vs निसान मैग्नाइट : एक ही प्लेटफार्म पर तैयार हुई इन दोनों एसयूवी कारों में ये हैं 10 बड़े अंतर

प्रकाशित: जनवरी 29, 2021 05:56 pm । सोनूरेनॉल्ट काइगर 2021-2023

  • 4.7K Views
  • Write a कमेंट

रेनो जल्द ही भारत में काइगर एसयूवी को लॉन्च करने वाली करने वाली है। यह देश में कंपनी की पहली सब-4 मीटर एसयूवी कार होगी। कंपनी ने इसके प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। यह निसान मैग्नाइट वाले प्लेटफार्म पर बनी है। इस में मैग्नाइट वाले ही इंजन मिलेंगे और इसकी फीचर लिस्ट भी काफी हद तक इससे मिलती-जुलती होगी। हालांकि इन सब के बावजूद भी इन दोनों कारों में कई बड़े बदलाव नज़र आएंगे जिनके बारे में हम यहां विस्तार से जानेंगे...

काइगर का बूट स्पेस होगा ज्यादा बड़ा

रेनो काइगर का बूट स्पेस 405 लीटर का होगा जो मैग्नाइट के बूट स्पेस से 69 लीटर ज्यादा बड़ा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेनॉल्ट काइगर का बूट स्पेस इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। इसकी सेकंड रो की सीटों को फोल्ड करके 879 लीटर का बूट स्पेस तैयार किया जा सकता है।

मैग्नाइट में दी गई है कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

मैग्नाइट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें जियोफेंसिंग, व्हीकल ट्रेकिंग, व्हीकल स्टेटस और व्हीकल हैल्थ समेत कार के कई फंक्शन को स्मार्टफोन एप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं रेनो काइगर में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर नहीं दिया गया है।

निसान मैग्नाइट से छोटी मगर ज्यादा ऊंची होगी काइगर

रेनो काइगर एसयूवी की लंबाई 3991 मिलीमीटर और चौड़ाई 1750 मिलीमीटर होगी, वहीं निसान मैग्नाइट गाड़ी की लंबाई 3994 मिलीमीटर और चौड़ाई 1758 मिलीमीटर है। काइगर की ऊंचाई 1600 मिलीमीटर है जो मैग्नाइट से 28 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है। इन दोनों एसयूवी कारों का व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर है। 

1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

मैग्नाइट में 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है, जिनका पावर आउटपुट क्रमशः 72पीएस/96एनएम और 100पीएस/160एनएम है। यही इंजन काइगर में भी मिलेंगे। दोनों एसयूवी कारों में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी (टर्बो के साथ) का ऑप्शन रखा गया है। मैग्नाइट में जहां नैचुरली एस्पिरेटेड मैनुअल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, वहीं काइगर में इस इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन भी मिलेगा।

काइगर में मिलेंगे चार एयरबैग

निसान मैग्नाइट में ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं, वहीं काइगर में चार एयरबैग (फ्रंट साइड एयरबैग के साथ) मिलेंगे। इसका मतलब ये हुआ था इसमें फ्रंट पैसेंजर मैग्नाइट से ज्यादा सेफ रहेंगे। हाल ही में मेड इन इंडिया निसान मैग्नाइट को क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि रेनो काइगर को भी इतनी ही सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है।

काइगर में मिलेंगे तीन ड्राइव मोड

रेनो ने काइगर में नॉर्मल (सिटी), ईको और स्पोर्ट तीन ड्राइव मोड दिए हैं। तीनों मोड पर इसका इंजन और गियरबॉक्स अलग-अलग तरह से रिस्पॉन्स करता है। काइगर में एक मोड से दूसरे मोड में स्विच होने के लिए कूल नोब दी गई है। वहीं मैग्नाइट की बात करें तो इसमें केवल नॉर्मल और स्पोर्ट मोड मिलते हैं। 

मैग्नाइट में दिया गया है 360 डिग्री कैमरा

निसान ने मैग्नाइट कार में 360 डिग्री कैमरा दिया है जो इस सेगमेंट की किसी भी कार में आपको नहीं मिलेगा। हालांकि यह फीचर इस गाड़ी के केवल टॉप मॉडल में ही दिया गया है। वहीं काइगर की बात करें तो इसमें केवल रेगुलर रियर पार्किंग कैमरा का फीचर मिलेगा।

मैग्नाइट में दिया गया है टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

मैग्नाइट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है जबकि काइगर में यह फीचर नहीं मिलेगा। टीपीएमएस फीचर आपको पहले से सेट की हुई रेंज से टायर की हवा कम होने पर अलर्ट कर देता है।

मैग्नाइट का ऑडियो और स्पीकर सेटअप है ज्यादा अच्छा

रेनो काइगर में आर्कमी साउंड सिस्टम, चार स्पीकर और दो ट्विटर के साथ दिया गया है। वहीं मैग्नाइट में ज्यादा प्रीमियम 6-स्पीकर वाला जेबीएल ऑडियो सिस्टम (ऑप्शनल) दिया गया है।

काइगर के इंटीरियर में मिलेगा ज्यादा स्टोरेज स्पेस

काइगर में ट्राइबर एमपीवी की तरह ट्विन ग्लोव बॉक्स सेटअप मिलेगा और एक स्लाइड टायप सेंटर स्टोरेज कंसोल भी इसमें दिया जाएगा। इसके केबिन में कुल 29 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी होगी जो निसान मैग्नाइट से काफी ज्यादा है।

यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

रेनॉल्ट काइगर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience