• English
  • Login / Register

टाटा पंच इलेक्ट्रिक के इंटीरियर में क्या कुछ मिलता है ख़ास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 29, 2024 06:17 pm । स्तुतिटाटा पंच ईवी

  • 482 Views
  • Write a कमेंट

Tata Punch EV

टाटा के इलेक्ट्रिक लाइनअप में पंच ईवी की हाल ही में एंट्री हुई है। यह पहला मॉडल है जो कंपनी के नए एक्टी.ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। रेगुलर मॉडल के मुकाबले इसमें कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें कुछ नए सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गए हैं। टाटा पंच इलेक्ट्रिक के टॉप एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट के केबिन में क्या कुछ मिलता है ख़ास इसके बारे में हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे आगे :- 

फ्रंट सीटें 

Tata Punch EV Front seatटाटा पंच ईवी के टॉप एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट में केबिन के अंदर ड्यूल टोन ग्रे लैदर सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। फ्रंट पर इसमें सेंटर आर्मरेस्ट के साथ स्टोरेज स्पेस भी दी गई है। पंच इलेक्ट्रिक कार की ड्राइवर सीट को हाइट के अनुसार मैनुअल रूप से एडजस्ट भी किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी कार में फ्रंट सीटों पर वेंटिलेशन फंक्शन भी दिया गया है।  

डैशबोर्ड 

Tata Punch EV Dashboard

टाटा पंच इलेक्ट्रिक में डैशबोर्ड पर ड्यूल-टोन ट्रीटमेंट के साथ लेयर्ड डिज़ाइन दी गई है। रेगुलर मॉडल के मुकाबले इसके ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन में सेंटर एसी वेंट्स इंटीग्रेटेड है, जबकि इसके पेट्रोल वर्जन में सेंटर एसी वेंट्स अलग से मिलते हैं। 

Tata Punch EV Door Panel
Tata Punch EV Door Speakers

पंच इलेक्ट्रिक के एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट में क्रोम-फिनिश्ड डोर हैंडल दिए गए हैं। इसमें डोर हैंडल के पास में ट्वीटर पोज़िशन किया गया है, जबकि दरवाजे के निचले हिस्से पर स्पीकर दिए गए हैं। पंच ईवी में 6-स्पीड साउंड सिस्टम दिया गया है।  

स्टीयरिंग व्हील

Tata Punch EV Steering Wheel

पंच ईवी में नेक्सन ईवी की तरह ही नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ दिया गया है। इसके स्टीयरिंग व्हील पर डैशबोर्ड की तरह ही ड्यूल-टोन ट्रीटमेंट दिया गया है। 

Tata Punch EV Steering mounted control left

Tata Punch EV Steering mounted control rightस्टीयरिंग व्हील के बाएं तरफ इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए कुछ कंट्रोल्स दिए गए हैं, जबकि दाएं तरफ इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और क्रूज़ कंट्रोल के लिए कुछ बटन मिलते हैं। 

Tata Punch EV Paddle Shifter

इस गाड़ी में नए स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ रिजनरेटिव ब्रेकिंग के लेवल को एडजस्ट करने के लिए पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं। 

ड्राइवर डिस्प्ले

Tata Punch EV Driver's Display

टाटा पंच ईवी में 10.25-इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।  इसका डिजिटल क्लस्टर ना केवल रेंज, स्पीड, ड्राइविंग मोड, बैटरी लेवल और कार से जुड़े अन्य पैरामीटर की जानकारी देता है, बल्कि इसे एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के जरिए मैप्स को डिस्प्ले करने के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ सिंक भी किया जा सकता है। 

इंफोटेनमेंट 

Tata Punch EV Infotainment

टाटा की इस इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आर्केड.ईवी ऐप सूट भी दिया गया है जिसके जरिए आप अलग-अलग ओटीटी एप्लिकेशन को एक्सेस कर सकते हैं और कार पार्किंग के दौरान इंफोटेनमेंट सिस्टम पर गेम्स भी खेल सकते हैं। 

चूंकि पंच ईवी में एयर प्यूरीफायर फीचर भी दिया गया है, ऐसे में इसकी इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) भी डिस्प्ले होता है। 

Tata Punch EV Climate Control

टाटा की दूसरी फेसलिफ्ट कारों की तरह ही पंच इलेक्ट्रिक में भी टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है। इस पैनल में ना केवल एसी कंट्रोल्स मिलते हैं, बल्कि इसमें हिल होल्ड, हजार्ड वार्निंग लाइट्स, बूट अनलॉक, फॉग लाइट्स और चार्जिंग फ्लैप ओपनर जैसे फंक्शन भी दिए गए हैं। 

ड्राइव मोड सिलेक्टर 

Tata Punch EV Drive Mode Selector

पंच इलेक्ट्रिक कार में ज्वैल्ड रोटरी ड्राइव मोड सिलेक्टर के साथ इंटीग्रेटेड डिस्प्ले दिया गया है।  ड्राइव मोड सिलेक्टर के पीछे की तरफ इसमें स्पोर्ट और इकोनॉमी ड्राइव मोड के लिए बटन भी दिए गए हैं।  

Tata Punch EV Cabin

इसमें ड्राइव मोड सिलेक्टर के पीछे की तरफ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो होल्ड फंक्शन के लिए स्विच भी दिए गए हैं। 

रियर सीट 

Tata Punch EV Rear Seat

पंच ईवी में रियर साइड की सीटों पर दो एडजस्टेबल हेडरेस्ट और सेंटर आर्मरेस्ट (बिना कप होल्डर के) दिया गया है। रियर पैसेंजर के लिए इसमें एसी वेंट्स की सुविधा नहीं दी गई है। पीछे की सीटों के लिए इसमें कोई लोड सेंसर भी नहीं दिया गया है, इसलिए सीट बेल्ट अलार्म को सक्रिय होने से रोकने के लिए सीट बेल्ट को बांध कर रखना बेहद जरूरी है, तब भी जब पीछे कोई नहीं बैठा हो। 

बूट स्पेस 

Tata Punch EV Bootटाटा पंच ईवी में 366 लीटर की बूट स्पेस मिलती है और इसमें फ्रंट पर एडिशनल 14 लीटर की स्टोरेज भी दी गई है। 

टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार पांच वेरिएंट में उपलब्ध है। इस गाड़ी की कीमत 10.99 लाख रुपए से शुरू होकर 15.49 लाख रुपए तक जाती है। इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शंस : 25 केडब्ल्यूएच और 35 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं जिनकी सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 315 किलोमीटर और 421 किलोमीटर है। तस्वीरों में नज़र आ रहे वेरिएंट में बड़ा बैटरी पैक दिया गया है और इसकी प्राइस 15.49 लाख रुपए है।  टाटा के इलेक्ट्रिक लाइनअप में इस कार को टियागो ईवी हैचबैक और नेक्सन ईवी सब-4 मीटर के बीच में पोज़िशन किया गया है। सेगमेंट में पंच इलेक्ट्रिक का मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से है। 

सभी कीमतें इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम है।  

यह भी पढ़ें : टाटा पंच ईवी स्मार्ट वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा पंच ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience