टाटा पंच ईवी स्मार्ट वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
प्रकाशित: जनवरी 24, 2024 06:12 pm । सोनू । टाटा पंच ईवी
- 517 Views
- Write a कमेंट
टाटा पंच ईवी स्मार्ट वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम का अभाव है लेकिन इसमें ऑटोमेटिक एसी और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं
टाटा पंच ईवी भारत में टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार है जिसे टाटा टियागो ईवी और टाटा नेक्सन ईवी के बीच पोजिशन किया गया है। इस इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी कार की कीमत 10.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह पांच वेरिएंट्सः स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस में उपलब्ध है। पंच ईवी के बेस मॉडल स्मार्ट में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानेंगे आगे:
टाटा पंच ईवी बेस मॉडल में आगे की तरफ एलईडी हेडलाइट और एलईडी डीआरएल दी गई है, लेकिन ये कनेक्टेड नहीं है और ना ही इनमें कोई एमिनेशन दिया गया है। बेस मॉडल स्मार्ट में फ्रंट फॉग लैंप्स भी नहीं दिए गए हैं।
पंच ईवी स्मार्ट में व्हील कैप के साथ छोटे 15-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं जो इसे टॉप मॉडल से अलग दिखाते हैं। स्मार्ट वेरिएंट में ब्लैक फिनिश ओआरवीएम और ब्लैक डोर हैंडल दिए गए हैं, वहीं टॉप मॉडल में ग्लोस ब्लैक ओआरवीएम और बॉडी कलर डोर हैंडल दिए गए हैं।
इस वेरिएंट में रूफ रेल्स नहीं दी गई है जिससे आराम से पता चल जाता है कि ये टाटा पंच इलेक्ट्रिक का एंट्री लेवल वेरिएंट है।
टाटा पंच ईवी स्मार्ट में पीछे की तरफ डिफॉगर, वाइपर और वाशर नहीं दिया गया है। हालांकि इसमें टाटा पंच ईवी के टॉप वेरिएंट्स की तरह एलईडी टेललैंप्स और बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
टाटा पंच ईवी स्मार्ट वेरिएंट में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड लेआउट और फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है और कीमत के हिसाब से यह इसमें सबसे बड़ी कमी नजर आती है। हालांकि इसमें टच कंट्रोल पैनल के साथ ऑटोमेटिक एसी, सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट पावर विंडो, कूल्ड ग्लवबॉक्स और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर दिए गए हैं।
पंच ईवी स्मार्ट में मल्टी मोड रिजनरेटिव ब्रेकिंग और दो ड्राइव मोड - सिटी और स्मार्ट भी दिए गए हैं, लेकिन टॉप वेरिएंट्स की तरह इसमें ड्राइव सिलेक्टर में डिजिटल डिस्प्ले नहीं दी गई है।
पंच ईवी स्मार्ट में दूसरे वेरिएंट्स की तरह ही 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसके बीच में लाइटिंग इफेक्ट वाला टाटा लोगो दिया गया है, हालांकि इसमें स्टीयरिंग व्हील पर ब्लैक लैदरेट की रैपिंग की गई है जबकि टॉप मॉडल में ड्यूल-टोन लेदरेट रैपिंग की गई है। इस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम का अभाव है, ऐसे में इसके स्टीयरिंग पर इसके लिए कंट्रोल्स भी नहीं दिए गए हैं।
पंच ईवी स्मार्ट की पीछे वाली सीटों पर पावर विंडो नहीं दी गई है, और इसमें रियर एसी वेंट्स व सेंटर हेडरेस्ट का भी अभाव है।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए पंच ईवी स्मार्ट में छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
हालांकि अगर आप अतिरक्त 50,000 रुपये खर्च करते हैं तो आप पंच इलेक्ट्रिक का स्मार्ट प्लस वेरिएंट ले सकते हैं, जिसमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डे-नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर (आईआरवीएम), सभी पावर विंडो, पडल शिफ्टर, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी लॉन्ग रेंज Vs टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक मिड रेंज: आप कौनसी इलेक्ट्रिक कार लेना चाहेंगे?
बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग
पंच ईवी स्मार्ट वेरिएंट में 25केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 82पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 315 किलोमीटर है। इसके साथ 3.3किलोवॉट एसी फास्ट चार्जर मिल रहा है जिससे इसकी बैटरी को 10 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 9.4 घंटा लगते हैं। यह 50किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है जिससे इसकी बैटरी महज 56 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
पंच ईवी स्मार्ट वेरिएंट के साथ 7.2 किलोवॉट चार्जर का विकल्प नहीं दिया जा रहा है।
प्राइस और कंपेरिजन
टाटा पंच ईवी की कीमत 10.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से है। इसे टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी से प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः टाटा पंच ईवी ऑन रोड प्राइस