• English
    • Login / Register

    टाटा पंच ईवी स्मार्ट मिडियम रेंज Vs टाटा टियागो ईवी जेडएक्स प्लस लॉन्ग रेंज: कौनसी इलेक्ट्रिक कार लेना है फायदे का सौदा?

    प्रकाशित: जनवरी 24, 2024 03:16 pm । सोनूटाटा पंच ईवी

    • 387 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा पंच ईवी मिडियम रेंज और टाटा टियागो ईवी लॉन्ग रेंज वेरिएंट दोनों की सर्टिफाइड रेंज 315 किलोमीटर तक है

    Tata Punch EV and Tata Tiago EV

    टाटा पंच ईवी की हाल ही में भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में नई एंट्री हुई है और इसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। इस प्राइस में कुछ अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ी के ऑप्शन भी मौजूद हैं, जिनमें टाटा टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक शामिल है। पंच ईवी के बेस मॉडल स्मार्ट मिडियम-रेंज और टियागो ईवी जेडएक्स प्लस लॉन्ग रेंज की प्राइस काफी करीब है, ऐसे में हमनें कई मोर्चो पर इन दोनों का कंपेरिजन है जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

    साइज

     

    टाटा पंच ईवी

    टाटा टियागो ईवी

    लंबाई

    3857 मिलीमीटर

    3769 मिलीमीटर

    चौड़ाई

    1742 मिलीमीटर

    1677 मिलीमीटर

    ऊंचाई

    1633 मिलीमीटर 

    1536 मिलीमीटर

    व्हीलबेस

    2445 मिलीमीटर

    2400 मिलीमीटर

    ग्राउंड क्लियरेंस

    190 मिलीमीटर

    165 मिलीमीटर

    बूट स्पेस

    366 लीटर (+14 लीटर फ्रंक स्टोरेज)

    240 लीटर

    Tata Punch EV Smart

    टाटा पंच इलेक्ट्रिक सभी मोर्चों पर टाटा टियागो ईवी से बड़ी है और इसके केबिन में भी ज्यादा स्पेस मिलेगा। लगेज और स्टोरेज स्पेस की बात करें तो पंच ईवी में आगे की तरफ बोनट के नीचे फ्रंक स्टोरेज स्पेस दिया गया है और ऐसी खूबी वाली ये टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार है।

    यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी लॉन्ग रेंज Vs टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक मिड रेंज: आप कौनसी इलेक्ट्रिक कार लेना चाहेंगे?

    बैटरी पैक, पावर आउटपुट और रेंज

    स्पेसिफिकेशन

    टाटा पंच ईवी स्मार्ट मिड रेंज

    टाटा टियागो ईवी एक्सजेड प्लस लॉन्ग रेंज

    बैटरी पैक

    25 केडब्ल्यूएच

    24 केडब्ल्यूएच

    पावर

    82 पीएस

    75 पीएस

    टॉर्क

    114 एनएम

    114 एनएम

    सर्टिफाइड रेंज

    315 किलोमीटर

    315 किलोमीटर

    इन दोनों इलेक्ट्रिक कार में दिए गए बैटरी पैक का साइज बराबर सा है और इन दोनों की सर्टिफाइड रेंज 315 किलोमीटर है। हालांकि पंच ईवी की परफॉर्मेंस थोड़ी ज्यादा है और इसमें 7 पीएस की अतिरिक्त पावर मिलती है। हालांकि इन दोनों कार का टॉर्क 114 एनएम है।

    चार्जिंग

    चार्जर

    चार्जिंग टाइम

    टाटा पंच ईवी मिड रेंज

    टाटा टियागो ईवी लॉन्ग रेंज

    50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर (10-80 प्रतिशत)

    56 मिनट

    58 मिनट

    7.2 किलोवॉट एसी (10-100 प्रतिशत)

    -

    3.6 घंटा

    3.3किलोवॉट एसी/ 15A पोर्टेबल चार्जर (10-100 प्रतिशत)

    9.4 घंटा

    8.7 घंटा

    Tata Tiago EV

    टाटा पंच ईवी स्मार्ट वेरिएंट के साथ 3.3किलोवॉट एसी चार्जर स्टैंडर्ड मिलता है, लेकिन इससे इसे चार्ज होने में टियागो ईवी से ज्यादा समय लगता है। टियागो ईवी जेडएक्सआई प्लस लॉन्ग रेंज के साथ 7.2किलोवॉट चार्जर का विकल्प भी मिलता है जिसके लिए 50,000 रुपये अतिरिक्त लगते हैं, जबकि पंच ईवी में छोटे बैटरी पैक के साथ इसका विकल्प नहीं मिलता है।

    यह भी पढ़ें: टाटा की कारें फरवरी 2024 से होगी महंगी, 0.7 फीसदी तक बढ़ेगी कीमत

    फीचर

    फीचर

    टाटा पंच ईवी स्मार्ट मिड रेंज

    टाटा टियागो ईवी एक्सजेड प्लस लॉन्ग रेंज

    एक्सटीरियर

    एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइटें

    15-इंच स्टील व्हील

    एलईडी डीआरएल के साथ हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइटें

    फॉग लैंप्स

    स्टाइलिश कवर के साथ 14-इंच स्टील व्हील

    इंटीरियर

    फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

    हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    कूल्ड ग्लवबॉक्स

    इल्लुमिनेटेड स्टीयरिंग व्हील

    फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

    हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    कूल्ड ग्लवबॉक्स

    कंफर्ट

    टच कंट्रोल्स के साथ ऑटोमेटिक एसी

    एयर प्यूरीफायर

    फ्रंट पावर विंडो

    मल्टीमोड रिजनरेटिव ब्रेकिंग

    ड्राइव मोड (सिटी और स्पोर्ट)

    ऑटोमेटिक एसी

    सभी पावर विंडो

    मल्टीमोड रिजनरेटिव ब्रेकिंग

    ड्राइव मोड (सिटी और स्पोर्ट)

    स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

    ऑटो हेडलाइट

    रेन सेंसिंग वाइपर

    इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ऑटो फोल्ड ओआरवीएम

    इंफोटेनमेंट

    सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

    वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले

    सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    8-स्पीकर साउंड सिस्टम

    सेफ्टी

    6 एयरबैग

    इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

    हिल होल्ड असिस्ट

    ईबीडी के साथ एबीएस

    टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    आईएसओफिक्स

    रियर पार्किंग सेंसर

    ड्यूल फ्रंट एयरबैग

    ईबीडी के साथ एबीएस

    टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा

    रियर वाइपर और वाशर

    Tata Punch EV Smart

    इस प्राइस रेंज में टाटा टियागो ईवी में पंच ईवी से ज्यादा फीचर मिलते हैं, जिनमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो हेडलाइटें, रेन सेंसिंग वाइपर और रियर पार्किंग कैमरा आदि शामिल है। हालांकि सेफ्टी के मामले में पंच ईव टियागो ईवी से बेहतर है और इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और हिल होल्ड असिस्ट जैसे अतिरिक्त फीचर मिलते हैं।

    पंच ईवी स्मार्ट वेरिएंट में बाहर की तरफ एलईडी हेडलाइटें और केबिन में एयर प्यूरीफायर भी दिया गया है, जबकि ये दोनों फीचर टियागो ईवी में नहीं दिए गए हैं।

    प्राइस

    टाटा पंच ईवी स्मार्ट मिडियम रेंज

    टाटा टियागो ईवी एक्सजेड प्लस लॉन्ग रेंज

    10.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

    11.04 लाख रुपये

    सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

    पंच ईवी स्मार्ट वेरिएंट में टाटा टियागो ईवी जेडएक्स प्लस लॉन्ग रेंज वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा स्पेस, ज्यादा पावर पावर, और ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलते हैं। हालांकि 5000 रुपये अतिरिक्त प्राइस में टियागो ईवी ज्यादा प्रैक्टिकल साबित होती है। आप इन दोनों में से कौनसी इलेक्ट्रिक लेना चाहेंगे? हमें कमेंट में अपने विचार जरूर बताएं।

    यह भी देखेंः टाटा पंच ईवी ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience