सुरक्षा के मामले में मारूति सियाज और अर्टिगा को मिले 4-स्टार
सुरक्षा को लेकर भारतीय कारों को मिल रही नकारात्मक प्रतिक्रियों के बीच मारूति सियाज और अर्टिगा अच्छी खबर लेकर आई हैं। एशियन एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में इन दोनों को 4-स्टार रेटिंग मिली है। वहीं चाइल्ड सेफ्टी के मामले में 2-स्टार रेटिंग मिली है। ये दोनों ही हाईब्रिड कारें है। हाल ही में दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड कारों पर वैट कम किया था, जिसके चलते इन दोनों कारों की कीमत घटी थी।
एएनसीएपी क्रैश टेस्ट में सियाज ने एडल्ट पैसेंजर प्रोटेक्शन (एओपी) के मामले में 4-स्टार रेटिंग हासिल की। इसे 14.56 पॉइंट मिले। हालांकि चाइल्ड पैसेजर सुरक्षा (सीओपी) के मामले में इसका प्रदर्शन कमतर रहा। इसे चाइल्ड सुरक्षा के लिए 2-स्टार रेटिंग दी गई है। सियाज का यह मॉडल 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन वाला था। जो ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम (एसबीआर), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) से लैस था। भारतीय मार्केट में यह कार ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, एसबीआर और सीट बेल्ट प्री टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ उपलब्ध है।
वहीं दूसरी ओर अर्टिगा ने एडल्ट पैसेंजर सुरक्षा के मामले में 12.39 पॉइंट हासिल किए। इसे भी 4-स्टार रेटिंग मिली है। हालांकि चाइल्ड पैसेंजर सुरक्षा के मामले में इससे भी थोड़ी निराशा हाथ लगी है। इसे भी 2-स्टार हासिल हुए हैं। टेस्ट में अर्टिगा का ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एसबीआर और एबीएस वाला वेरिएंट इस्तेमाल किया गया। भारत में यह ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर और फोर्स लिमिटर फ्रंट सीट बेल्ट के साथ उपलब्ध है।
कुल-मिलाकर पैसेंजर सेफ्टी के मामले में इन दोनों कारों का अच्छा प्रदर्शन मारूति सुज़ुकी के लिए राहत भरी खबर है। बिक्री के मामले में भी यह दोनों ही कारें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसे में क्रैश टेस्ट के नतीजे इनके पक्ष में ही जाएंगे।