ये है नई सैंग्यॉन्ग रेक्सटन एसयूवी
संशोधित: मार्च 28, 2017 07:17 pm | akas | महिंद्रा ssangyong रेक्सटन
- 25 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा के स्वामित्व वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैंग्यॉन्ग ने नई रेक्सटन एसयूवी की कुछ तस्वीरें जारी की हैं, इसे 30 मार्च को सियोल मोटर शो-2017 के दौरान दुनिया के सामने लाया जाएगा। पिछले हफ्ते सैंग्यॉन्ग ने इस एसयूवी की झलक दिखाई थी, तब इसे वाई400 कोडनेम दिया गया था। अब कंपनी ने पुष्टि की है कि यह रेक्सटन नाम से ही आएगी।
इसका पहला कॉन्सेप्ट सियोल मोटर शो-2013 में एलआईवी-1 नाम से आया था, इसका आखिरी कॉन्सेप्ट पेरिस मोटर शो-2016 में एलआईवी-2 नाम से पेश किया गया था। कंपनी ने रेक्सटन के प्रोडक्शन वर्जन की तस्वीरें पहली बार दिखाई हैं।
नई रेक्सटन को मौजूदा मॉडल की तरह बॉडी ऑन फ्रेम तकनीक पर तैयार किया गया है। यह मौजूदा रेक्सटन से ज्यादा लंबी, ज्यादा चौड़ी और ज्यादा ऊंची है, इसका व्हीलबेस भी मौजूदा रेक्सटन से ज्यादा है।
नई रेक्सटन डिजायन के मामले में एलआईवी-2 कॉन्सेप्ट से मिलती-जुलती है, इस में बड़ी और चौड़ी ग्रिल, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, ब्लैक बॉडी क्लेडिंग, बड़े व्हील आर्च और स्लोपी रूफ लाइन दी गई है। इसका केबिन ब्लैक और ब्राउन कॉम्बिनेशन में है, डैशबोर्ड पर 9.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करेगा। केबिन में लैदर और वुडन फिनिशिंग का काफी इस्तेमाल हुआ है।
इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में उतारा जाएगा। पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर का टर्बो इंजन मिलेगा, जबकि डीज़ल वर्जन में 2.2 लीटर का इंजन मिलेगा। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।
जल्द ही इसे दक्षिण कोरिया में उतारा जाएगा, ब्रिटेन में इसकी बिक्री 2017 के अंत तक शुरू होगी। बात करें भारत की तो यहां पहली जनरेशन की रेक्सटन एसयूवी को बंद कर दिया गया है, संभावना है कि नई रेक्सटन एसयूवी को सैंग्यॉन्ग के बजाय महिन्द्रा बैजिंग के साथ उतारा जाएगा। भारत में इसे अगले साल उतारा जा सकता है। महिन्द्रा कारों की रेंज में इसे एक्सयूवी-500 के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा। इसके अलावा महिन्द्रा इन दिनों सैंग्यॉन्ग टिवोली पर बेस एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी (कोडनेम एस201) पर भी काम कर ही है।
यह भी पढें : हुंडई क्रेटा और डस्टर को टक्कर देगी ये महिन्द्रा एसयूवी