कैमरे में कैद हुई नई सैंग्यॉन्ग रेक्सटन

प्रकाशित: जुलाई 15, 2016 07:41 pm । raunakमहिंद्रा ssangyong रेक्सटन

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

अक्टूबर में होने वाला पेरिस मोटर शो कई मायनों में खास होगा। इस शो में कई कारें लॉन्च होंगी, इनमें से कुछ के भारत में भी आने की उम्मीद है। ऐसी ही एक एसयूवी है महिन्द्रा के स्वामित्व वाली कोरियाई कंपनी सैंग्यॉन्ग की नई रेक्सटन। नई रेक्सटन भी पेरिस मोटर शो-2017 से अपना सफर शुरू करेगी।

लंबे अरसे से रेक्सटन का नया अवतार चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में इसे कैमरे में कैद किया गया है। रेक्सटन को साल 2001 में लॉन्च किया गया था। अब इसे पूरी तरह से नए रूप रंग में लाया जा रहा है।  सैंग्यॉन्ग के अधिग्रहण के बाद यह महिन्द्रा की देखरेख में चल रहा दूसरा प्रोजेक्ट है। इसके अलावा भारत आने वाली टिवोली एसयूवी पर भी काम चल रहा है।

 
नई रेक्सटन की बात करें तो यह पूरी तरह से नए चेसिस पर बनी होगी। नए चेसिस की बदौलत यह 50 किलो तक कम वजनी होगी। इसकी राइड और हैंडलिंग भी सुधरेगी। इसके स्केच बताते हैं कि यह मौजूदा मॉडल की तरह बॉक्सी डिजायन की नहीं होगी। यह पहले से ज्यादा शार्प डिजायन में आएगी। इंजन के बारे में बात करें तो इस में 2.2 लीटर का डीज़ल इंजन आएगा।

यूरोपीय मार्केट में मौजूदा रेक्सटन में यही इंजन पिछले साल दिया गया था। भारत में रेक्सटन में 2.7 लीटर का इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या फिर 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन आएगा, जिसे बाद में दिया जाएगा। नई रेक्सटन के अगले साल तक यूरोप और भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है।    

सोर्सः ऑटोहोम चीन और ऑटो एक्सप्रेस

यह भी पढ़ेंः महिन्द्रा लाएगी सैंग्यॉन्ग टिवोली पर बनी एसयूवी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा सैंग्यॉन्ग रेक्सटन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience