• English
  • Login / Register

ऐसी होगी सैंग्यॉन्ग की नई रेक्सटन एसयूवी

संशोधित: सितंबर 13, 2016 05:16 pm | raunak | महिंद्रा ssangyong रेक्सटन

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा के स्वामित्व वाली दक्षिण कोरियाई कार कंपनी सैंग्यॉन्ग ने नई रेक्सटन का कॉन्सेप्ट सैंग्यॉन्ग लिव-2 दिखाया है। नई रेक्सटन को पेरिस मोटर शो में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। इसे वाई400 कोडनेम दिया गया है। यूरोपीय बाज़ार में इसकी लॉन्चिंग अगले साल होगी, भारत की बात करें तो यहां इसे साल 2018 में लॉन्च किया जा सकता है।

नई रेक्सटन के अपने कॉन्सेप्ट के काफी करीब रहने की उम्मीद है। इसे कंपनी की नई डिजायन थीम डिग्निफाइड मोशन पर तैयार किया जाएगा। इसमें 2.2 लीटर का डीज़ल और 2.0 लीटर का जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन आएगा।

खबरें हैं कि नई रेक्सटन का चेसिस भी नया होगा। हालांकि इसे पहले की तरह बॉडी ऑन फ्रेम तकनीक से ही तैयार किया जाएगा। यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले 50 किलोग्राम तक कम वज़नी होगी।

महिन्द्रा द्वारा सैंग्यॉन्ग के अधिग्रहण के बाद यह कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट है, जिसे शुरुआत से तैयार किया जा रहा है। इस से पहले कंपनी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी टिवोली तैयार की थी। रेक्सटन लंबे वक्त से भारतीय बाज़ार में है लेकिन इस प्रीमियम एसयूवी का बिक्री के मामले में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं है।

नई रेक्सटन के अलावा और भी कई कारें हैं जो जल्द ही भारत में दस्तक देंगी। इन कारों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

was this article helpful ?

महिंद्रा सैंग्यॉन्ग रेक्सटन पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience