• English
  • Login / Register

नई सैंग्योंग रैक्सटन से उठा पर्दा

प्रकाशित: अगस्त 23, 2017 01:54 pm । raunakमहिंद्रा ssangyong रेक्सटन

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

2018 SsangYong Rexton

महिन्द्रा के स्वामित्व वाली सैंग्योंग कंपनी ने नई रैक्सटन एसयूवी से पर्दा उठाया है, आने वाले महीनों में इसे यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। क्या खासियतें समाई हैं नई सैंग्यौंग रैक्सटन में, जानिये यहां...

हाइलाइट

  • नया प्लेटफार्म
  • पहले से मजबूत और कम वज़नी चेसिस

2018 SsangYong Rexton

  • चार और 7-सीटर का विकल्प (भारत आने वाली रैक्सन 7-सीटर हो सकती है)
  • एलआईवी-2 कॉन्सेप्ट पर बेस, इसे पिछले साल हुए पेरिस मोटर शो-2016 में दिखाया गया था।
  • ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प
  • ब्रिटेन में इसकी कीमत 22 लाख से 30 लाख रूपए के बीच होगी।

कद-काठी

  • लंबाई: 4850 एमएम (पहले से 95 एमएम ज्यादा लंबी)
  • चौड़ाई: 1960 एमएम (पहले से 60 एमएम ज्यादा चौड़ी)
  • ऊंचाई: 1825 एमएम (पहले से 40 एमएम ज्यादा ऊंची)
  • व्हीलबेस: 2865 एमएम (पहले से 30 एमएम ज्यादा बड़ा व्हीलबेस)

फीचर

2018 SsangYong Rexton

  • 8.0 या 9.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम
  • 6-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम
  • एपल कारप्ले और गुगल एंड्रॉयड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
  • नौ एयरबैग
  • 3डी कार मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर कैमरा के साथ

2018 SsangYong Rexton

  • ब्रेक असिस्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फॉर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, एक्टिव रोलओवर प्रोटेक्शन और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल को यूरोप में लॉन्च होने वाली रैक्सटन एसयूवी में स्टैंडर्ड रखा गया है।
  • हाई-इंटेनसिटी डिस्चार्ज (एचआईडी) हैडलैंप्स, इंटीग्रेटेड एलईडी फॉग लैंप्स और कॉर्नरिंग लैंप्स
  • हाई बीम असिस्ट
  • एलईडी टेललैंप्स और एलईडी नंबर प्लेट लाइटें

2018 SsangYong Rexton

  • 17, 18 और 20 इंच के अलॉय व्हील का विकल्प
  • प्रीमियम क्वालिटी वाली नप्पा लैदर सीट अपहोल्स्ट्री
  • 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, थ्री मैमोरी सीटिंग के साथ

2018 SsangYong Rexton

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, होल्ड फेसलिटी के साथ
  • पावर टेलगेट
  • ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, केबिन एयर क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम के साथ

2018 SsangYong Rexton

इंजन

यूरोप में लॉन्च होने वाली नई रैक्सटन एसयूवी में 2.2 लीटर का ई-एक्सडीआई 220 डीज़ल इंजन मिलेगा, जो 181 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। भारत आने वाली रैक्सटन एसयूवी में नया 4-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, यहां उपलब्ध मौजूदा मॉडल में 2.7 लीटर का 5-सिलेंडर इंजन लगा है।

मुकाबला

Toyota Fortuner and Ford Endeavour

भारत आने वाली सैंग्योंग रैक्सटन का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और इसुज़ु एमयू-एक्स से होगा। संभावना है कि अगले साल यहां मित्सुबिशी की नई पज़ेरो सपोर्ट भी दस्तक दे सकती है।

भारत में लॉन्चिंग

नई रैक्सटन एसयूवी को भारत में कब उतारा जाएगा इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है, संभावना है कि इसे अगले साल होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में लॉन्च किया जाएगा। यहां इसकी कीमत टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड इंडेवर की कीमत के आसपास होगी, महिन्द्रा कारों की रेंज में इसे एक्सयूवी-500 के ऊपर पोजिशन किया जाएगा।

 2018 SsangYong Rexton

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा सैंग्यॉन्ग रेक्सटन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience