• English
  • Login / Register

मिलिये होंडा जैज़ के स्पोर्टी अवतार से...

प्रकाशित: अगस्त 18, 2017 12:01 pm । raunakहोंडा जैज़ 2014-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

2018 Honda Jazz Dynamic

होंडा ने अब यूरोप में भी फेसलिफ्ट जैज़ से पर्दा उठा दिया है। इससे पहले कंपनी ने मई में जापान और थाईलैंड में फेसलिफ्ट जैज़ से पर्दा उठाया था, इसके बाद जून महीने में इसे उत्तरी अमेरिका में पेश किया गया था।

Honda Jazz RS

फेसलिफ्ट जैज़ के साथ होंडा एक नई रणनीति पर काम कर रही है, कंपनी जिस भी देश में फेसलिफ्ट जैज़ को पेश कर रही है, वहां इसका स्पोर्टी अवतार भी उतारा जा रहा है। इस लिस्ट में अमेरिका और यूरोप भी शामिल है। पुरानी जैज़ की बात करें तो इसका स्पोर्टी अवतार कुछ ही देशों में उतारा गया था, इस लिस्ट में थाईलैंड और आस्ट्रेलिया शामिल है।

2018 Honda Jazz Sport

ब्रिटेन की बात करें तो यहां गो-फास्ट मॉडल को जैज़ डायनामिक नाम से जाना जाता है, जबकि अमेरिका में यह फिट स्पोर्ट नाम से उपलब्ध है। इस में नया 1.5 लीटर आई-वीटेक इंजन लगा है। यह इंजन 130 पीएस की पावर और 154 एनएम का टॉर्क देता है। जैज़ के स्पोर्टी वर्जन को भारत में उतारा जाएगा या नहीं, ये देखने वाली बात होगी। अगर स्पोर्टी जैज़ को कंपनी भारत में लॉन्च करने की योजना बनाती है तो इसे अगले साल उतारा जाएगा।

2018 Honda Jazz Dynamic

was this article helpful ?

होंडा जैज़ 2014-2020 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience