मिलिये होंडा जैज़ के स्पोर्टी अवतार से...
प्रकाशित: अगस्त 18, 2017 12:01 pm । raunak
- 15 Views
- Write a कमेंट
होंडा ने अब यूरोप में भी फेसलिफ्ट जैज़ से पर्दा उठा दिया है। इससे पहले कंपनी ने मई में जापान और थाईलैंड में फेसलिफ्ट जैज़ से पर्दा उठाया था, इसके बाद जून महीने में इसे उत्तरी अमेरिका में पेश किया गया था।
फेसलिफ्ट जैज़ के साथ होंडा एक नई रणनीति पर काम कर रही है, कंपनी जिस भी देश में फेसलिफ्ट जैज़ को पेश कर रही है, वहां इसका स्पोर्टी अवतार भी उतारा जा रहा है। इस लिस्ट में अमेरिका और यूरोप भी शामिल है। पुरानी जैज़ की बात करें तो इसका स्पोर्टी अवतार कुछ ही देशों में उतारा गया था, इस लिस्ट में थाईलैंड और आस्ट्रेलिया शामिल है।
ब्रिटेन की बात करें तो यहां गो-फास्ट मॉडल को जैज़ डायनामिक नाम से जाना जाता है, जबकि अमेरिका में यह फिट स्पोर्ट नाम से उपलब्ध है। इस में नया 1.5 लीटर आई-वीटेक इंजन लगा है। यह इंजन 130 पीएस की पावर और 154 एनएम का टॉर्क देता है। जैज़ के स्पोर्टी वर्जन को भारत में उतारा जाएगा या नहीं, ये देखने वाली बात होगी। अगर स्पोर्टी जैज़ को कंपनी भारत में लॉन्च करने की योजना बनाती है तो इसे अगले साल उतारा जाएगा।