जल्द आएगा स्विफ्ट डिज़ायर का ऑटोमैटिक अवतार, कैमरे में कैद हुई टेस्ट ड्राइव कार
प्रकाशित: दिसंबर 23, 2015 05:03 pm । konark । मारुति डिजायर 2017-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
ऑटोमैटिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए मारूति सुजु़की अपनी कॉम्पैक्ट सेडान डिज़ायर का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च करने वाली है। ऑटो गियरशिफ्ट वाली डिज़ायर (डीज़ल) की टेस्ट ड्राइव कार कैमरे में कैद हुई है। मारूति की ओर से यह पहली डीज़ल कार होगी, जिसमें ऑटो गियरशिफ्ट का फीचर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: अर्टिगा ड्रेजा की जानकारियां हुईं लीक, इंडोनेशिया में होनी है लॉन्च
डिज़ायर के जेडडीआई वेरिएंट में एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि इस एएमटी वर्जन को जनवरी-2016 में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से 30 से 50 हजार रूपए ज्यादा हो सकती है।
डिज़ायर के एएमटी वेरिएंट में 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 75पीएस पावर के साथ 190एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डिज़ायर एएमटी का घरेलू बाजार में सीधा मुकाबला टाटा जे़स्ट एफ-ट्रॉनिक से होगा, जो ऑटो गियरशिफ्ट में आती है।
यह भी पढ़ें: ब्राजील में दिखी फिएट की एक्स-1एच, रेनो की क्विड से होगा मुकाबला
फीचर्स पर बात करें तो तस्वीरों से साफ है कि डिज़ायर का जेडडीआई एएमटी वेरिएंट ड्यूल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्टीयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल्स जैसे फीचर लेकर आएगा।
सोर्स: गाड़ीवाड़ी