Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोक्सवैगन टाइगन का स्पेशल एडिशन हुआ लाॅन्च, नाॅर्मल माॅडल से महज 30,000 रुपये ज्यादा रखी गई कीमत

प्रकाशित: सितंबर 08, 2022 04:18 pm । भानुफॉक्सवेगन टाइगन

फोक्सवैगन टाइगन एसयूवी को आज भारत में लाॅन्च हुए 1 साल हो चुके हैं। इस मौके पर कंपनी ने इस कार का पहला एनिवर्सरी एडिशन लाॅन्च किया है। डायनैमिक लाइन पर बेस्ड ये एनिवर्सरी एडिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगा। बता दें कि लाॅन्च के बाद से टाइगन को 40,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है जिसमें से 22,000 यूनिट्स कस्टमर्स को डिलीवर भी की जा चुकी है।

टाइगन फर्स्ट एडिशन में फोक्सवैगन ने कुछ काॅस्मैटिक अपडेट्स देते हुए इसे एक स्पोर्टी लुक दिया है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कंपनी ने नाम की बैजिंग दी है। इसके अलावा इसमें परफाॅर्मेंस लाइन ट्रिम्स की तरह बाॅडी कलर्ड डोर हैंडल्स, डोर एज प्रोटेक्टर्स, विंडो वाइजर्स और एल्युमिनियम पैडल्स जैसे एलिमेंट्स भी दिए हैं।

साथ ही इसमें ब्लैक ओआरवीएम कैप्स, ब्लैक रूफ फाॅइल और सी पिलर पर ब्लैक कलर के ग्राफिक्स दिए गए हैं। इस स्पेशल एडिशन में तीन तरह के कलर ऑप्शंसः राइजिंग ब्लू, करक्यूमा येलो और वाइल्ड चैरी रेड दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः फोक्सवैगन वर्टस की 5,000 कस्टमर्स को मिली डिलीवरी

मैकेनिकल पार्ट पर इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। टाइगन स्पेशल एडिशन में दो टर्बो पेट्रोल इंजन: 115पीएस/175एनएम आउटपुट वाला 1.0 लीटर और 150पीएस/250एनएम आउटपुट वाला 1.5 लीटर की चॉइस रखी गई है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडड दिया गया है जबकि 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। इसमें पावरफुल इंजन के साथ एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जो जरूरत ना होने पर चार में से दो सिलेंडर को बंद कर देती है जिससे कार का माइलेज बढ़ जाता है।

टाइगन एसयूवी कार की कीमत 11.39 लाख रुपये से लेकर 18.59 लाख रुपये के बीच रखी गई है। मार्केट में इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर,मारुति ग्रैंड विटारा,किआ सेल्टोस,निसान किक्स,स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 876 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

D
dr arvind baweja
Sep 8, 2022, 5:58:32 PM

Don’t buy it …check @Volkswagenindia tweets and media read reviews from TAIGUN GROUP on fb …owners are crying for poor service and ac problem….ham to fas gaye …aap to bach lo

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत